300 युवाओं ने लगवाई कोरोना वेक्सीन प्रथम डोज, टीकाकरण को लेकर युवाओं मे दिखा उत्साह
लतीफ खान /मोकलसर
मोकलसर(बाड़मेर): कस्बे के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के पहले आओ पहले पाओ अभियान के तहत बुधवार को 300 युवाओं को कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु वेक्सीन का प्रथम डोज लगवाया गया। सुबह 8 बजे से युवाओं की भीड़ चिकित्सा केंद्र पर लगानी शुरू हो गई थी, जैसे जैसे जानकारी मिलती गई युवाओं की भीड़ भी बढ़ती गई, वही चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश ने बताया कि युवाओ ने उत्साह के साथ टीकाकरण करवाया। तो वही टीकाकरण के आयोजन की जानकारी मिलने पर युवाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया मगर सीमित डोज होने के कारण कई युवाओ को बिना वेक्सीन के वापस लौटना पड़ा। वही 200 की जगह 300 डोज लगाने के बाद भी कुछ युवाओं को बिना टीका लगाये घर लौटना पड़ा। इस दौरान एसएनओ कान सिंह सिसोदिया, मोहनलाल बारड, कमला राजोरिया, एलएचवी सोमावली, प्रताप जांगिड़, बीएलओ मानक चंद, डूंगर चंद जीनगर, जगदीश विशनोई, फरसाराम सहित कर्मचारी उपस्थित रहे,
वैक्सीन को लेकर युवाओ में उत्साह
इनका कहना है।
कोविड महामारी से बचाव हेतु कड़ाई के साथ साथ वैक्सीन लेना भी जरूरी है और आज मोकलसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन शिविर का आयोजन हुआ तो मैने भी वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाया और अपने आप को प्रफुल्लित महसुस किया युवाओ की तरह बुजर्गो को भी उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाना चाहिये।
कविता सोलंकी
3आरडी ईयर कॉलेज छात्रा