राज्यपाल करेंगे सिवाना में पौधारोपण, 'हरियालो राजस्थान' को मिलेगा नया आयाम
सिवाना, 23 जुलाई 2025:
राजस्थान के राज्यपाल महामहिम हरि भाऊ बागड़े 24 जुलाई को हरियालो राजस्थान अभियान के तहत सिवाना में पौधारोपण करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे सिवाना नगर पालिका क्षेत्र के स्थानीय वन विभाग परिसर में आयोजित किया जाएगा।
सिवाना
विधायक हमीर सिंह भायल ने जानकारी देते हुए
बताया कि महामहिम राज्यपाल महोदय बालोतरा जिला प्रवास के दौरान सिवाना का दौरा भी करेंगे। इस दौरान वे राज्य सरकार के “हरियालो राजस्थान”, प्रदेश भाजपा के “वन एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान”,
तथा प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई “एक
पेड़ माँ के नाम” योजना
की शुरुआत सिवाना
से करेंगे।
राज्यपाल
बागड़े पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश देंगे। इस
महत्वपूर्ण अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि,
अधिकारीगण, सामाजिक संगठन, भाजपा कार्यकर्ता तथा सामान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
विधायक
भायल ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से इस आयोजन में अधिकाधिक संख्या में पहुँचने की
अपील की है, ताकि
पर्यावरण सरंक्षण की इस मुहिम को जन आंदोलन का रूप दिया जा सके।