राज्यपाल हरी भाऊ बागड़े का सिवाना में भव्य स्वागत, पौधारोपण कर दिया शिक्षित समाज का संदेश
सिवाना (जिला बालोतरा), 24 जुलाई। राजस्थान के महामहिम राज्यपाल श्री हरीभाऊ बागड़े गुरुवार को बालोतरा जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान सिवाना पहुंचने पर उनका परंपरागत ढोल-नगाड़ों और स्थानीय लोकनृत्य ‘गैर’ के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
स्वागत कार्यक्रम में स्थानीय विधायक हमीरसिंह भायल, बालोतरा जिला कलेक्टर सुशील कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे। राज्यपाल ने वन विभाग परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। उन्होंने "हरियालो राजस्थान" अभियान के अंतर्गत सभी नागरिकों से अधिकाधिक पौधे लगाने और उनका संरक्षण करने की अपील की।
इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा के महत्व पर विशेष बल देते हुए कहा कि "गरीबी तब तक दूर नहीं हो सकती जब तक समाज शिक्षित नहीं होगा।" उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने का प्रयास करें, ताकि गांव, प्रदेश और देश का विकास संभव हो सके। राज्यपाल ने यह भी कहा कि आमजन को चाहिए कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर जानकारी प्राप्त करें।
राज्यपाल के दौरे को लेकर क्षेत्र में विशेष उत्साह का माहौल रहा। जनसमूह ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके विचारों से प्रेरणा ली।