हर घर से निकलेगा एक रक्तवीर – 17 सितम्बर को होगा रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0
जयपुर/शाइन टुडे : देशभर में मानवता की सेवा को समर्पित एक अनूठा और विशाल अभियान एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद और भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में "रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0" का आयोजन 17 सितम्बर 2025 को किया जाएगा। यह आयोजन Mission Blood Donation Drive (MBDD) के अंतर्गत देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी एक साथ आयोजित किया जाएगा।
तेरापंथ युवक परिषद के सक्रिय सदस्य सुरेन्द्र नाहटा ने जानकारी देते हुए कहा कि यह अभियान केवल एक रक्तदान शिविर नहीं, बल्कि एक रक्त चेतना जनांदोलन है। इसका उद्देश्य है कि वर्ष 2035 तक भारत का हर व्यक्ति 'रक्तवीर' बने – यानी वह स्वेच्छा से समय-समय पर रक्तदान करे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे।
संपादकों से विशेष निवेदन:
इस अभियान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए नाहटा ने देशभर के संपादकों, पत्रकारों और मीडिया संस्थानों से आग्रह किया है कि वे समाचार पत्रों, न्यूज़ पोर्टल्स और सोशल मीडिया के माध्यम से रक्तदान की जागरूकता फैलाएं।
उन्होंने कहा,
“समाज के लिए निष्काम भाव से किया गया यह प्रयास सच्ची सेवा है। जब हर व्यक्ति रक्तदान को अपनी जिम्मेदारी मानेगा, तभी एक स्वस्थ और सशक्त राष्ट्र का निर्माण होगा।”
मुख्य उद्देश्य:
रक्त की कमी से किसी की जान न जाए
हर नागरिक समय-समय पर स्वेच्छा से रक्तदान करे
युवाओं में सेवा भावना और सामाजिक जिम्मेदारी का विकास हो
आइए, हम सब मिलकर इस मिशन को जन-आंदोलन बनाएं और 17 सितम्बर को अपने क्षेत्र में आयोजित शिविरों में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
"रक्तदान महादान है – यह जीवन बचाने का सबसे सरल और महान कार्य है।"