"एक रोटी का कर्ज़" गौ भक्ति पर आधारित हिंदी फिल्म का हुआ मुहूर्त
शाइन टुडे@सिवाना न्यूज: सिवाना कस्बे सुप्रसिद्ध चमत्कारी अंजेश्वर हनुमान दादा मंदिर में अंजेश्वर फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली प्रोडक्शन नंबर वन हिंदी फिल्म "एक रोटी का कर्ज़" का शुभ मुहूर्त किया गया। यह राष्ट्रीय लेवल पर बनने वाली हिंदी फिल्म मानव अंगों की तस्करी एवं गौ माता की सेवा पर आधारित स्टोरी है।
फिल्म के मुख्य कलाकार गौ माता के परम भक्त गौभक्त व भजन सम्राट ओम प्रकाश (मुण्डेल) पहली बार पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे, साथ ही पुना के मशहूर स्टील मार्केट के उद्योगपति लक्ष्मी स्टील के मालिक गौभक्त मांगीलाल विश्नोई सियाग मुख्यमंत्री की एक अहम भूमिका में नजर आएंगे। फ़िल्म में जज का किरदार गौभक्त पूनमचंद जांगू एवं मुख्य खलनायक के रूप में गौभक्त जय प्रकाश भाटी उर्फ जेपी भाटी, भारमल बिश्नोई तथा कई पत्रकार भी इस फिल्म में विशेष किरदार में नजर आएंगे।
वही आज नन्हे-मुन्ने बाल कलाकार गौरव वैष्णव व पूजा वैष्णव पर महत्वपूर्ण दृश्य का फिल्मांकन किया गया, जो प्रातः हमेशा गौमाता को नियमित एक रोटी देने का संकल्प निभा रहे है।
फिल्म के निर्देशक स्वामी अजय राज सेन जसोल ने बताया कि यह फिल्म मेरी जिंदगी की महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक है इस फिल्म में मानव अंगों की तस्करी एवं गौ माता की सेवा पर विशेष तौर पर जोर दिया गया है, यह फिल्म जनवरी महीने में ही रिलीज कर दी जाएगी । पेपरवर्क पर दिन रात काम चल रहा है स्क्रिप्ट राइटर गणेश वैष्णव उर्फ विक्रांत उदयपुर द्वारा स्टोरी लिखी गई है। फ़िल्म में स्वामी अजय राज सैन जसोल तथा इस फिल्म में अन्य कलाकारों में परम पूज्य गुरुवर स्वामी राजेंद्र भारती महाराज,दयाल पूरी महाराज भी मेहमान की भूमिका में नज़र आयेंगे, फिल्म के निर्देशक ने बताया की फ़िल्म के अन्य बाकी कलाकारों का बहुत जल्द ही चयन करके विभिन्न लोकेशन पर शूटिंग शुरू की जायेगी।