20.15 करोड़ की लागत से जयपुर, जोधपुर व कोटा में छात्र एवं नगर व गडरारोड में बालिका छात्रावास भवन बनेंगे।
जयपुर/ जैसलमेर। अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ आवासीय सुविधाएं देने के लिए राजस्थान सरकार प्रयासरत है। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया कि बजट घोषणा 2021-22 में जयपुर, जोधपुर एवं कोटा संभाग मुख्यालय पर अल्पसंख्यक बालक छात्रावास तथा नगर (भरतपुर) गडरारोड (बाड़मेर) में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास खोलने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी। जिनकी लागत करीब 20.15 करोड़ रुपए आएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के पांच अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास के लिए 20.15 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। बालकों के छात्रावास में प्रत्येक आवास की क्षमता 100 बेड एवं बालिका छात्रावास की क्षमता 50 बेड की होगी। मंत्री ने बताया कि राजस्थान की गहलोत सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए शिद्दत से प्रयास कर रही है।
पांच छात्रावास पर खर्च होंगे 20.15 करोड़ रुपए, मिलेगी आधुनिक सुविधाएं: प्रदेश में पांच नए अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास बनाए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री ने 20.15 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही जयपुर, जोधपुर, कोटा संभाग मुख्यालय पर 100-100 बेड के बालक छात्रावास एवं नगर (भरतपुर) एवं गडरारोड बाड़मेर में 50-50 बेड के बालिका छात्रावास बनाए जाएंगे। छात्रावास निर्माण के बाद क्षेत्र के अल्पसंख्यक वर्ग के बालक-बालिकाओं को आधुनिक आवासीय सुविधाएं मुहैया हो पाएगी।
अल्पसंख्यक वर्ग के विकास के लिए कराए जा रहे हैं बेहतरीन कार्य: अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया कि अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के उद्देश्य से सरकार कार्य कर रही है। अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर सुविधाएं मिलेंगी। संभाग मुख्यालय, जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक स्तर पर अल्पसंख्यक वर्ग के बालक-बालिकाओं के छात्रावास बनाकर बच्चों को आवासीय सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। इससे अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को रहने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। वर्तमान में जहां विभाग के स्वयं के भवन नहीं हैं वहां अनुदानित छात्रावास संचालित कर रहे हैं।