अदाकारी के फिर जलवे बिखेरेंगेअजय सैन, राजस्थानी फिल्म "बाईसा रो पग फैरो" में पंडितजी के रोल में नज़र आयेंगे
इस फिल्म में दुल्हन के मान सम्मान को लेकर स्टोरी लिखी गयी है, फिल्म के निर्माता कलीम अख्तर व निर्देशक बबलू शाह ऊर्फ एस पी निम्बावत है।
फिल्म के मुख्य कलाकार विकल्प मेहता खुशबु चौहान, युधिष्ठिर भाटी रजा मुराद, अली खान, अजय सैन जसोल, चाँद मोहम्मद, मनीषा शर्मा, इन्दु शर्मा, साहीबा, वीराराम सिरवी, राजस्थानी जुनीयर जाँनी लिवर ऊर्फ जॉनी आदि कई कलाकार इस फिल्म में अपनी कला का जौहर दिखायेंगे, सिवाना के लोकप्रिय फिल्म कलाकार व हनुमान उपासक स्वामी अजय राज सैन जसोल एक पंडित जी का रोल कर रहे हैं, जो काफी प्रभावशाली रोल है, फिल्म की शुटिंग पाली, चौटीला, कैरला गाजण माता मँन्दिर, बम्बई व अन्य लोकेशन पर की जायेगी,