कोरोना काल में अपनों को खोने वाले परिवारों के साथ सरकार हरवक्त मौजूद है- शाले मोहम्मद
पोकरण/ जैसलमेर: वैश्विक महामारी कोरोना से परिवार के सदस्यों को खोने वाले परिवारों के साथ सूबे की अशोक गहलोत सरकार हर कदम पर उनके साथ है। यह बात अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने रविवार को पोकरण स्थित अपने आवास फतेह मंजिल में मुख्यमंत्री कोरोना विधवा सहायता योजना के चैक वितरण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कोरोना ने कई परिवारों से अपनों को छीना है। राजस्थान की संवेदनशील सरकार ऐसे परिवारों की मदद के लिए हर वक्त तैयार है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐसे परिवारों की चिंता करते हुए मुख्यमंत्री कोरोना विधवा सहायता योजना शुरू कर जरूरतमंदों को बड़ी राहत दी है। विधवा हुई महिलाओं को एक लाख रुपए एक मुश्त एवं 1500 रुपए प्रति माह पेंशन एवं विधवा के बच्चों को 1000 रुपए प्रति माह पेंशन दी जा रही है।
इसी योजना के तहत कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने पोकरण क्षेत्र की 10 विधवाओं को मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के अंतर्गत 1-1 लाख रुपए के चैक भेंट किए। एवं इनमें से चार महिलाओं के बच्चों के पेंशन स्कीम के तहत चैक भेंट कर लाभान्वित किया। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर, तहसीलदार बंटी सिंह राजपूत सहित अन्य मौजूद रहे।
इनको मिला मुख्यमंत्री कोरोना विधवा सहायता राशि का लाभ: मुख्यमंत्री कोरोना विधवा सहायता योजना के तहत श्रीमती चंपा देवी, श्रीमती रामू, श्रीमती संजू, श्रीमती नूरा खातून,श्रीमती धापू, श्रीमती पदमा, श्रीमती आशा देवी, श्रीमती हुरमत, श्रीमती पपु देवी, श्रीमती कमला को एक-एक लाख रुपए के सहायता राशि के चैक भेंट किए। वहीं श्रीमती संजू, श्रीमती नूरा खातून, श्रीमती आशा देवी एवं श्रीमती कमला के बच्चों की सहायता के चैक भेंट किए। कुल 10 लाख 16 हज़ार रुपए की सहायता राशि के चैक वितरित किए।