आमजन की परिवेदनाओं को समय पर निपटाकर राहत दें: शाले मोहम्मद
पाली: अल्पसंख्यक मामलात वक्फ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण तथा जिले के प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि जिलाधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी क्षेत्रीय विकास के लिए राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में जारी निर्देशों का पूर्णतया पालन कर आमजन को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि पानी, बिजली व सड़क समेत जनहित के कार्यो को प्राथमिकता से करवाया जाना चाहिए। प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद मंगलवार सवेरे मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तर पर सोजत सिटी पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की और से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करने के साथ कोविड़ 19 के कारण मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजनान्तर्गत सोजत ब्लॉक की तीन विधवा महिलाओं के खाते में एक-एक लाख रुपये सहायता संबंधी सांत्वना पत्र देकर संवेदना प्रकट की। जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि शारदा पत्नी स्व. नेमाराम, सुशीला पत्नी स्व. गोपाराम तथा रूपावास निवासी उर्मिला पत्नी स्व. चन्द्रसिंह को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि उनके खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री कोरोना विधवा सहायता योजना के तहत विधवा महिलाओं को एक लाख रुपये सहायता राशि एवं 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन सहायता दी जा रही है। कोरोना से अनाथ हुए 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को पालनहार योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। इस हेतु विस्तृत सर्वे कर प्रशासन ऐसे बच्चों को चिन्हित कर रहा है। माननीय मंत्री ने बताया कि जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की जानकारी प्रशासन/समाज कल्याण विभाग को पहुंचाए जिससे अधिक से अधिक बच्चों को इस कल्याणकारी योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि जिले में किसी भी व्यक्ति को किसी भी सूरत में जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभों से वंचित नहीं किया जाए। इसके लिए अधिकारी पूरी तनमयता के साथ कार्य करें। क्षेत्र के विकास में बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। आमजन को राहत देना सरकार की प्राथमिकता है। ऐसे में अधिकारी जनता से जुड़े विकास कार्यो के प्रस्ताव तैयार कर जल्द से जल्द भिजवाएं। उन्होंने कहा कि आमजन की परिवेदनाओं का समय पर निपटान कर संबंधित को राहत प्रदान कर जिलाधिकारी संवेदनशील सरकार का संदेश जन-जन तक पहुंचाए। प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री जनसम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं को लम्बित नहीं रखने के निर्देश देते हुए कहा कि इस पोर्टल की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत स्वयं करते है। सरकार आमजन की परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में अधिकारियों को भी पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की निरंतर मॉनिटरिंग कर इनके निस्तारण पर ध्यान देना चाहिए। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने सोजत उपखण्ड क्षेत्र में संचालित योजनाओं की जानकारी लेकर कोरोना महामारी के संक्रमणकाल में जिला प्रशासन की और से किए गए प्रयासों की सराहना की।
प्रशासन द्वारा चिकित्सा संस्थानों में भामाशाहों व दानदाताओं की मदद से आवश्यक संसाधन जुटाकर संक्रमण को हराने में अहम योगदान दिया है। माननीय मंत्री ने सोजत उप जिला अस्पताल पर कोविड़ प्रबंधन एवं ऑक्सीजन बेड व्यवस्था की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिले एवं सोजत उपखण्ड में टीकाकरण की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। बीसीएमएचओ ने सोजत उपखण्ड में 12 हजार 315 लोगों के टीके की द्वितीय खुराक लगाई जाने के बारे में जानकारी दी। माननीय मंत्री ने सोजत में स्थापित होने वाले 75-75 सिलेण्डर क्षमता से युक्त ऑक्सीजन प्लांट की प्रगति पर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप हमें ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने और प्रत्येक सीएचसी-पीएचसी पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आगामी बारिश की ऋतु को देखते हुए मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया इत्यादि मौसमी बीमारियों को लेकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सोजत में उपलब्ध वेन्टीलेटर के रखरखाव व आवश्यकता होने पर उपयोग में लेने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पीपलाद उप स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत करवाने और देवलीकलां स्वास्थ्य केन्द्र की मरम्मत हेतु प्रस्ताव भिजवाने को कहा।
पीएचईडी के अधिकारियों से बात करते हुए सोजत शहर व सोजत रोड़ में जलापूर्ति नियमित रूप से करने एवं सोजत उपखण्ड के पेयजल संबंधी समस्या वाले ग्रामों में टैंकर द्वारा पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए। सोजत शहर में धीमी गति से जलापूर्ति की समस्या का निस्तारण करने के लिए प्रेशर इंक्रिमेंट प्रोजेक्ट को दो माह में पूर्ण करने की बात कही। माननीय मंत्री महोदय ने सोजत सिटी टैंक की सफाई को लेकर जिला कलक्टर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कार्य शुरू करवाने पर प्रशंसा की। अधीक्षण अभियंता पीएचईडी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत सोजत ब्लॉक के 17 गांवों के लिए कार्यादेश करवाया जा चुका है और शेष बचे गांवों को भी घर-घर पेयजल हेतु योजना में बहुत जल्द जोड दिया जाएगा। कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों से बात करते हुए मेहन्दी को कृषि जिंस में शामिल करने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने एवं सोजत की मेहन्दी को जीआई टेग दिलाने की बात कही। उन्होंने बताया कि इससे कृषि बीमा का लाभ मेहन्दी किसानों को मिल सकेगा और मेहन्दी की खेती में महिलाओं को सर्वाधिक रोजगार मिलता है, जीआई टेग मिलने से यह लाभ आम किसान तक पहुंच पाएगा। प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना और राष्ट्रीय बागबानी मिशन के तहत सोजत ब्लॉक में हो रहे कार्यो की जानकारी प्राप्त की। किसानों को माईक्रोन्यूट्रेनस और बॉयोफर्टिलाजर्स से लाभांवित करने की सरकारी योजना पर जानकारी प्राप्त की। डिस्कॉम के अधिकारियों से बात करते हुए माननीय मंत्री द्वारा कृषि के लिए छह घंटे बिजली आपूर्ति हर हाल में नियमित रूप से देने और अघोषित रूप से बिजली कटौती नहीं करने की बात कहीं। मानसून को देखते हुए डार्कस्पॉट एवं हाईरिस्क पोइंट चिन्हित कर बिजली की लाईनों को दूरूस्त करवाने एवं उचित रख-रखाव सुनिश्चित करने की बात कही। अधीक्षण अभियंता द्वारा एफआरटी टीमों द्वारा लगातार फॉल्ट निस्तारण करने की जानकारी दी गई। माननीय मंत्री ने कृषि कनेक्शनों को गति देते हुए पेन्डिंग फाईलों का निस्तारण करने के दिशा निर्देश दिए। नवीन आवंटित जीएसएस सरदारपुरा पर मंत्रीजी द्वारा प्रोग्रेस रिपोर्ट ली गई। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता चौहान से जिले में संचालित नरेगा कार्यो पर जानकारी लेते हुए सोजत ब्लॉक में एक्टीव जॉबकार्ड एवं बा-बापू वृक्षारोपण अभियान के बारे में माननीय मंत्री द्वारा जानकारी ली गई। उन्होंने न्यूट्रीगार्डन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं प्रत्येक पंचायत समिति पर किए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के बारे में जानकारी ली तथा पौधों की उचित देखभाल हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री द्वारा घर-घर औषधि योजना के तहत तैयार किए जा रहे 18 लाख पौधों की वितरण व्यवस्था के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सोजत में संचालित 195 आंगनवाड़ी केन्द्रों की स्थिति के बारे में जानकारी ली गई। विभाग में कर्मचारियों की स्थिति, पोषाहार के आवंटन एवं किरायें पर संचालित आंगनवाड़ी भवनों के बारें में भी जरूरी दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए। रसद विभाग द्वारा समय पर राशन वितरण करवाने एवं पोर्टल पर लम्बित शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए कहा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बजट घोषणा अनुरूप नवीन सड़क निर्माण, मिसिंग लिंक प्रोजेक्ट एवं विकास पथों के बारे में जानकारी प्राप्त की। बागावास-सुरायता-शिवपुरा को जोड़ने वाली सड़क को पेचवर्क करवा दुरूस्त करने को कहा। अधिशाषी अधिकारी सोजत से वार्डवार ब्यौरा प्राप्त कर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।
जिला शिक्षा अधिकारी से स्माईल प्रोग्राम एवं आओं घर से सीखे कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में 43 फीसदी बालक ऑनलाइन एवं 54 फीसदी ऑफलाइन अध्ययन कर रहे है। मिडे मिल वितरण को सुचारू रूप से करने एवं ऑनलाइन व ऑफलाइन व्यवस्था में वंचित रह रहे बच्चों को भी जोड़ने हेतु विशेष प्रयास करने को कहा।
बोरनाड़ी ग्राम में चल रहे राहत कार्य के पूर्ण होने पर माननीय मंत्री महोदय को रिपोर्ट पेश की गई। उन्होंने कहा कि प्रशासन पिछले 21 दिनों से दिन-रात जुटा रहा। भविष्य में इस तरह की घटनाओं को दोहराव न हो इसके लिए प्रशासन पुराने जर्जर कुओं का विस्तृत सर्वे करवाएं एवं इस तरह के मरम्मत कार्य के लिए प्रशासन की अनुमति लेना आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारी एवं प्रबंधन में जुटी हुई है। आमजन से भी अपील है कि कोविड़ संबंधित गाइडलाइन का पालन करे। बैठक में जिला कलक्टर अंशदीप, जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता चौहान, यूआईटी सचिव वीरेन्द्रसिंह चौधरी, उपखण्ड अधिकारी सोजत दौलतराम चौधरी, जनप्रतिनिधि शोभा सोलंकी, ऐश्वर्या सांखला, सोजत प्रधान समेत विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।