पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी: शाले मोहम्मद
पाली, 13 जुलाई: अल्पसंख्यक मामलात वक्फ एवं जन अभाव अभियोग एवं जिला प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद एवं पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ द्वारा सोजत पंचायत समिति परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के इस साल में ऑक्सीजन का महत्व सभी समझ चुके है, प्रकृति से ही जीवन है। मानसून आ चुका है ऐसे में हर व्यक्ति को पौधरोपण कर धरती को हराभरा बनाने का संदेश देना चाहिए। वन विभाग एवं जिला परिषद की और से घर-घर औषधि योजना के तहत 18 लाख पौधों का वितरण करवाया जाएगा। आमजन को भी प्रकृति की ओर स्वयं की जिम्मेदारी समझते हुए शुभ मौको-आयोजनों के अवसर पर वृक्षारोपण कर प्रकृति के संरक्षण का संदेश देना चाहिए।
इस दौरान जिला कलक्टर अंश दीप, जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, यूआईटी सचिव वीरेन्द्रसिंह चौधरी, एसडीएम दौलतराम चौधरी, जनप्रतिनिधि शोभा सोलंकी, ऐश्वर्या सांखला समेत विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
-------