सिवाना: रावणा राजपूत समाज तहसील सिवाना के तत्वावधान में हाईफ़ा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के 107 वे बलिदान दिवस के अवसर पर मंगलवार को रावणा राजपूत सभा भवन, सिवाना में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित कर उनकी वीरता को याद किया गया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रावणा राजपुत समाज के तहसील अध्यक्ष अजयसिंह परमार ने कहा कि मेजर दलपत सिंह जी की अदम्य वीरता,शौर्य और र उनके सर्वोच्च बलिदान को युगों युगों तक याद किया जाएगा। उन्होंने विदेश धरती पर अदम्य साहस व वीरता को पर्दशन करते हुए इजरायल में भारतीय सेना का नेतृत्व करते हुए अपने जीवन का बलिदान देते हुए इजरायल को आजाद कराया ।
कोषाध्यक्ष वागसिंह मवड़ी ने कहा कि मेजर दलपत सिंह देवली ने अपने जीवन की सर्वोच्च कुर्बानी देकर देश और समाज को गौरवान्वित किया, इसलिए उनकी याद को हमेशा जीवित रखना समाज का कर्तव्य है।
कार्यक्रम में युवा अध्यक्ष मदन सिंह परमार , उतम सिंह सोढा
भाजपा मण्डल मंत्री जोगसिंह परमार , आमसिंह सोलंकी थापन , हर्षवर्धन सिंह चौहान आदि उपस्थित थे ।