अधिकारी से पहले अच्छा इंसान बनाना आवश्यक है - कालेवा।
चान्देसरा में संस्कार शिविर सम्पन्न
बालोतरा। पचपदरा तहसील के गांव चान्देसरा में श्री क्षत्रिय युवक संघ का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। श्री क्षत्रिय युवक संघ की परम्परानुसार शिविर समापन के कार्यक्रम विदाई में शिविर संचालक समर सिंह कालेवा ने अपने संबोधन में कहा कि चार दिन पहले आप सभी इसी स्थान पर संस्कार ग्रहण करने के लिए आए थे। इन चार दिनों में हर रोज प्रातः 4:30 बजे जागरण कार्यक्रम से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक श्री क्षत्रिय युवक संघ के विभिन्न कार्यक्रमों गतिविधियों और प्रवृत्तियों के माध्यम से आपके भीतर के क्षत्रियोचित संस्कारों व सद्गुणों पर पड़े आवरण को हटाने का प्रयास किया गया ताकि गुणों व अच्छाइयों की वृद्धि से आपके भीतर सकारात्मक व सतोन्मुखी परिवर्तन आ सके क्योंकि मनुष्य को अच्छा व श्रेष्ठ बनने के लिए सतोन्मुखी व सकारात्मक गुणों व अच्छाइयों को अपनाना पड़ता है।
शिविर संचालक सुमेर सिंह कालेवा ने कहा कि आज के युग के मां-बाप व परिवार वाले अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर आदि बड़ा अधिकारी बनाने हेतु आवश्यक व पूरे प्रयास करते हैं किंतु वे सद्गुणों से युक्त एक संस्कार अच्छा इंसान बने, इस ओर ध्यान नहीं देते। बड़ा अधिकारी, डॉक्टर एवं इंजीनियर आदि बनाना अच्छी बात है किंतु उससे पहले अच्छा इंसान बनाना आवश्यक है। इसीलिए मनुष्य को अच्छा इंसान बनाने के लिए पूज्य श्री तन सिंह जी ने 22 दिसंबर 1946 को श्री क्षत्रिय युवक संघ नामक संस्था की स्थापना की थी जिसके माध्यम से संस्कार व श्रेष्ठ इंसान बनाए जा सके।इसी श्री क्षत्रिय युवक संघ के तत्वाधान में इन चार दिनों में इस संस्कार शिविर में आपको अच्छा इंसान बनने का अभ्यास कराया गया और आप में उन गुणों ,संस्कारों और सद्गुणों का बीजारोपण किया गया ।यह बीजारोपण तभी फलेगा- फूलेगा जब घर पर आप इसे अपनाएंगे और इसका नित्य अभ्यास करेंगे। ऐसा अभ्यास आपको नित्य लगने वाली शाखा में मिलेगा इसलिए यहां से जाकर अपने गांव में श्री क्षत्रिय युवक संघ की संस्कार शाखा लगाये और उसमें नित्य जाकर श्री क्षत्रिय युवक संघ की विभिन्न प्रवृतियों के माध्यम से इन संस्कारों व सद्गुणों का अभ्यास करें। 19 सितंबर को प्रारंभ हुए इस प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर में लगभग 32 गांव के छात्रों व युवाओं ने भाग लेकर संस्कार निर्माण का अभ्यास किया।शिविर में बालोतरा संभाग प्रमुख मूल सिंह काठाडी, गोविंद सिंह गुंगङी प्रात प्रमुख बालोतरा, मूल सिंह चंदेसरा प्रात प्रमुख बायतु, राण सिंह टापरा, खेत सिंह चान्देसरा, जसवंत सिंह बुडीवाङा, गुलाब सिंह चान्देसरा, जोग सिंह नौसर, नरपत सिंह कानोड, सहित 270 स्वयं सेवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के निम्न गांवों के गणमान्य रहे उपस्थित चान्देसरा,सोमेसरा,नोसर,खवाली, दूधवा, सणपा ,चिड़िया, अकदङा , कानोड़,बायतु, सेवनियाला ,गिड़ा, जाजवा आदि ग्राम चान्देसरा के समाज बंधुओं का व्यवस्था में तन, मन, धन से सराहनीय सहयोग रहा।