बालोतरा। श्री क्षत्रिय युवक संघ का चार दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर 19 सितम्बर को चान्देसरा में प्रारंभ होने जा रहा है।
श्री क्षत्रिय युवक संघ के प्रांत प्रमुख मूल सिंह चान्देसरा ने बताया कि इस संस्कार शिविर का प्रसार और प्रसार पिछले एक सप्ताह से चल रहा है और उसी के अन्तर्गत प्रसार प्रचार के आज़ अंतिम दिन श्री क्षत्रिय युवक संघ के स्वयं सेवकों ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर शिविर हेतु विद्यार्थियों एवं युवाओं से सम्पर्क किया।
सम्पर्क की इस कङी में प्रथम दल ने मूल सिंह चान्देसरा, नरपत सिंह कानोड व महेंद्र सिंह बायतु पनजी के नेतृत्व में अकदड़ा,पनावङा,कोलू, चिड़िया, कानोड़,गिङा व पूनियों का तला में सम्पर्क किया।
द्वितीय दल ने मांगू सिंह चान्देसरा,गुलाब सिंह चान्देसरा व कूम्प सिंह चान्देसरा के नेतृत्व में मेकरणा,गोल, दूधवा,सणतरा,खट्टू, भीमरलाई आदि स्थानों पर सम्पर्क कर शिविर में आने का निमंत्रण दिया।
इसी कङी में तृतीय दल ने खेत सिंह चान्देसरा व जोग सिंह नोसर के नेतृत्व में सोमेसरा,नोसर,सेवनियाला, बोङवा,सरणू और सणपा आदि गांवों में सम्पर्क किया।
इसी दरमियान आज़ संस्कार शिविर के आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
शिविर शुक्रवार को प्रारंभ होगा जिसमें लगभग डेढ सौ शिविरार्थियों के भाग लेने का अनुमान है जो इस शिविर में रहकर श्री क्षत्रिय युवक संघ की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से संस्कार ग्रहण करेंगे।