सिवाना, 14 सितंबर 2025 – आज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन समारोह उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। इन प्रतियोगिताओं में क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
अलग-अलग स्थानों पर हुआ आयोजन:
फूलन: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता (छात्र-छात्रा वर्ग 17 एवं 19 वर्ष) का शुभारंभ किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों में काफी जोश और उत्साह देखने को मिला।
सिवाना: सरस्वती विद्या मंदिर में जिला स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ, जिसमें मार्शल आर्ट के प्रति युवाओं की रुचि स्पष्ट दिखाई दी।
धारणा: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर परम पूज्य श्री श्री 1008 नृत्यगोपाल राम जी महाराज ने अपनी उपस्थिति से समारोह को गरिमामय बनाया। उनके सानिध्य में लोक कल्याण और खेल भावना की उन्नति के लिए प्रार्थना की गई।
इन आयोजनों पर बोलते हुए सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा की खेलों का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को निखारना है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को मंच मिलेगा, जिससे वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।