प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े में बांठिया ने किया पौधारोपण
बालोतरा।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक गणपत बांठिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के असवर पर भाजपा प्रदेश द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से अभय धाम सिवाना के गादीपति नृत्य गोपाल राम महाराज के सानिध्य में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत कदम का पौधा लगाकर पौधारोपण किया।
बांठिया ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु की कामना की।महाराज के सानिध्य में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत कदम का पौधा लगाकर पौधारोपण कर विभिन्न पौधे लगाए गए।
बांठिया ने कहा कि जिले के नरपत खा ने 30 हजार पेड़ अपनी स्वयं की नर्सरी में बनाकर लगाए है।गुरुदेव द्वारा नरपत खान का स्वगात किया गया।
बांठिया ने उपस्थित जनो को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश रोज रोज नए आयाम स्थापित कर रहे है।जीएसटी के रिफॉर्म के बारे में आम नागरिकों को व्यापारियों को बताया।उन्होंने ने जीएसटी सुधारों (Next Gen GST Reform) पर संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने व्यापारियों और उद्योग जगत को बड़ी राहत प्रदान करने का ऐतिहासिक कदम उठाया है।
बांठिया ने बताया कि नये सुधारों से टैक्स व्यवस्था और अधिक पारदर्शी, सरल एवं जनहितैषी बनेगी। छोटे व मझोले उद्योगों को जीएसटी में राहत मिलने से कारोबार का दायरा बढ़ेगा और व्यापारियों पर अनावश्यक दबाव समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी में किए गए बदलावों का सीधा लाभ स्थानीय व्यापारी, उद्योगपति और करदाता जनता को मिलेगा।रोजमर्रा की जरूरत के सामान पहले से सस्ते होंगे।
इस दौरान देवड़ा ग्राम सेवक नरपतसिंह ,पर्यावरणविद नरपत खान, भाजयुमो जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह करणोत,एक पेड़ माँ के नाम अभियान के जिला संयोजक उमेश सोनी,नेमीचंद बारुपाल,रूपाराम,अशोक चोपड़ा, दिनेश गोलेच्छा, गौतम प्रजापत, संजय सालेचा सहित भाजपा व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।