ट्रोमा सेंटर जल्द शुरू करें ताकि गंभीर मरीजों को समय पर बेहतर इलाज मिल सके: प्रभारी मंत्री
पाली, 13 जुलाई: अल्पसंख्यक मामलात वक्फ एवं जन अभाव अभियोग एवं जिला प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद द्वारा अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान सोजत उप जिला अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री द्वारा सोजत उप जिला अस्पताल में घोषित ट्रोमा सेंटर स्थापित करने के लिए कार्य प्रगति की जानकारी लेकर जिला कलक्टर को इस हेतु जरूरी निर्देश दिए। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी दूर करने हेतु हाल ही में स्वास्थ्य सहायक भर्ती द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति देने की बात कहीं।
माननीय मंत्री द्वारा सोजत में आवंटित ऑक्सीजन प्लांट की कार्य प्रगति पर जानकारी ली गई। उन्होंने अस्पताल परिसर स्थित मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण केन्द्र का निरीक्षण कर पत्रावलियां जांची। माननीय मंत्री द्वारा जनरल वार्ड एवं प्रसुति वार्ड का जायजा लेकर मरीजों से उनके उपचार एवं अस्पताल की व्यवस्थाओं पर बात कर पीएमओ सोजत को जरूरी दिशा निर्देश दिए। अस्पताल परिसर स्थित भामाशाहों के सहयोग से निर्मित कोटेजवार्डो की मरम्मत करवा उन्हें उपयोग लायक बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मानसून को देखते हुए अस्पताल छत की मरम्मत करवाकर वॉटरप्रुफिंग करवाने एवं अस्पताल परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, जनप्रतिनिधि शोभा सोलंकी, ऐश्वर्या सांखला समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।