समदड़ी (बाड़मेर): सिवाना उपखंड के समदड़ी क्षेत्र के सरवड़ी गांव निवासी एक किसान पुत्र ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा में प्रथम प्रयास में ही 178वीं रैंक हासिल करने में सफलता प्राप्त की।
कहते हैं दृढ़ निश्चय और लगन से मेहनत करने वालों को सफलता जरूर मिलती है इस ही उदाहरण हैं सरवड़ी चारणान गांव निवासी प्रकाश कुमार पटेल पुत्र हंजारीराम चौधरी जो एक साधारण से किसान परिवार में जन्मे जिन्होंने दसवीं कक्षा की पढ़ाई अपने ही गांव में की ओर बचपन से ही पढ़ाई के प्रति लगन और पढ़ाई में होनहार होने से 11 वीं व 12वीं की पढ़ाई हेतु जयपुर चले गए। वही प्रकाश के बड़े भाई शंकरराम चौधरी ने बताया कि प्रकाश शुरू से ही पढ़ाई में होनहार थे। 12वीं तक की पढ़ाई साइंस संकाय से की, लेकिन साइंस वर्ग में मन नहीं लगने पर साइंस को छोड़कर राजस्थान कॉलेज से बैचलर ऑफ आर्ट BA की पढ़ाई पूरी की, कला वर्ग से B.A. की पढ़ाई पूरी कर RAS की तैयारियां शुरू कर दी। प्रकाश कुमार अपने आर.ए. एस. बनने के सपने को लेकर बड़ा अटल था जिसके चलते धैर्य और एकाग्रता के साथ पढ़ाई की और प्रथम प्रयास में ही सफलता मिल गई। छोटे से गांव के रहने वाले ओर सामान्य किसान के बेटे होने से यह सफलता और भी बड़ी बन जाती है जो युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनती हैं।
वही प्रकाश कुमार पटेल अपनी सफलता को बताते हैं कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा में 2018 की परीक्षा में 178 वी रैंक मिली है इसके लिए मैं अपने गुरुजनों और स्वर्गीय दादाजी वगतारामजी चौधरी और परिजनों और अपने मित्रों की हौसला अफजाई और मार्गदर्शन से सफलता मिली जिसके लिए सभी धन्यवाद देता हूं। वही आगामी होने वाली राजस्थान प्रशासनिक सेवा की परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि कठिन परिश्रम और धैर्य के साथ परीक्षा की तैयारियों में लगे रहें सफलता आपको निश्चित मिलेगी।