अल्पसंख्यक वित्त व विकास निगम होगा मजबूत, 20 करोड़ की राशि मंजूर: शाले मोहम्मद
जयपुर/पोकरण: अल्पसंख्यक वित्त व विकास निगम के लिए 20 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान कर मजबूत करने के प्रयास किए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम के सुदृढ़ीकरण के लिए भी 20 करोड़ रुपए के अतिरिक्त प्रावधान की मंजूरी के साथ वित्त विभाग ने राशि जारी की है। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि इस मंजूरी से निगम आर्थिक रूप से सक्षम होने के साथ ही अपनी पुरानी ओवरड्यू राशि से छुटकारा पा सकेगा। साथ ही, विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए एवं बेरोजगारों को स्वरोजगार तथा रोजमर्रा की आवश्यकताओं के लिए प्राथमिकता के आधार पर अधिक ऋण उपलब्ध करा सकेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने इस वर्ष बजट में राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की घोषणा की थी। मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के विकास के लिए हर कदम पर उनके साथ है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेना चाहिए। अधिकारियों को निर्देशित किया कि अल्पसंख्यकों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है उसका अधिकाधिक प्रचार प्रसार करवाकर अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को लाभान्वित करें।
अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों दिए जाते हैं विभिन्न प्रकार के ऋण; राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश के अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के विकास के लिए राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं सहकारी निगम लिमिटेड की स्थापना की गई थी। इसके तहत उच्च शिक्षा करने वाले छात्रों को शैक्षणिक ऋण, बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से कारोबारी, स्वरोजगार ऋण दिए जाते हैं। इससे अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं।