राजस्व मंत्री चौधरी ने खेमाबाबा मंदिर के चल रहे जीवर्णोद्धार कार्य का लिया जायजा।
बायतु/बाड़मेर, 16 जुलाई। मारवाड़ के लोक देवता सिद्ध श्री खेमा बाबा के भव्य मंदिर के चल रहे जीवर्णोद्धार कार्य का शुक्रवार को राजस्व मंत्री व बायतु विद्यायक हरीश चौधरी ने जायजा लिया। धरातल पर किए जा रहे कार्य की गतिविधियां के बारे में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंदिर कमेटी के सदस्यों व सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईन पारस मल सिंगानिया से जानकारी प्राप्त की और उन्होंने बनने वाले मंदिर का अहमदाबाद से तैयार करवाकर लाए गए स्किल मॉडल का अवलोकन किया। इसके बाद राजस्व मंत्री ने पूर्ण हुए मंदिर नींव के कार्य को देखा और चल रहे गर्भ गृह के कार्य का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जन आस्था के प्रतीक खेमा बाबा मंदिर का भव्य मंदिर बनकर जल्द तैयार होगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन के रूप में विकसित करने की दिशा में मन्दिर का जीवर्णोद्धार करवाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बायतु मुख्यालय पर बने खेमा बाबा के मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने कुल 3.50 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की थी जिनकी डिजाईन बनने के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से टेंडर निकाल कर वर्क ऑर्डर जारी करने के बाद जीवर्णोद्धार का निर्माण कार्य प्रगर्ति पर है। आने वाले समय मे यहां भव्य पश्चिमी भारतीय शैली का मंदिर देखने को मिलेगा। इससे पूर्व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने खेमाबाबा में पूजा अर्चना कर धोक लगाई और क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली की मन्नते मांगी। इस दौरान बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, खेमा बाबा मंदिर कमेटी के सचिव डूंगर राम काकड़, कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह गोदारा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेंद्र कड़वासरा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किस्तूरचन्द सारण, सरपंच रुगा राम सारण, गोमाराम पोटलिया, हंसराज गोदारा समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।