भाजपा मण्डल सिणधरी के तत्वाधान में हुआ आयोजन
सिणधरी(बाड़मेर): उपखण्ड मुख्यालय सिणधरी के हनुमान अखाड़ा परिसर में भाजपा मण्डल सिणधरी द्वारा जन्मदिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ, मण्डल महामंत्री पवन लक्षकार सिणधरी ने बताया का सिवाना के लोकप्रिय विधायक हमीरसिंह भायल के 64 वें जन्मदिवस के अवसर पर आज मण्डल सिणधरी द्वारा सेवा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक हमीरसिंह भायल स्वयं उपस्थित रहें।
भाजपा मण्डल सिणधरी के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा जन्मदिवस पर बधाई प्रेषित की तथा विधायक हमीरसिंह भायल कि साफा बांधकर सम्मान किया गया, तत्पश्चात मण्डल द्वारा पंचायतीराज चुनाव में विजयी जिला परिषद सदस्य हंसराज प्रजापत, पंचायत समिति सदस्य खेतसिंह नाकोङा, खेताराम नैण, नवमनोनीत भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयराम प्रजापत का साफा बांधकर बहुमान किया गया।
सभी वक्ताओं ने जन्मदिवस के अवसर पर शुभकामनाएँ प्रेषित कर संगठन की मजबूती पर चर्चा की, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने अपने संबोधन में सिणधरी मण्डल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया तथा कार्यकर्ता एवं जनता को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से ही मुझे सिवाना की सेवा करने का दूसरी बार अवसर मिला, आप सबका जनसेवक बनकर आपके हितों और कार्यों के लिए सदैव समर्पित रहूँगा! विधायक हमीरसिंह भायल ने हाल ही में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जनता के प्रति लगाव और सच्चे जनप्रतिनिधि के रूप में धरातल पर कार्य करने की अच्छी मिशाल पेश की तथा चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विधायक निधि से संसाधनों की घोषणा की गई थी, विधायक भायल ने जन्मदिवस के अवसर पर कामधेनु गौशाला सिणधरी में गायों को हरा चारा व गुङ वितरित किया तथा प्रकृति के सरंक्षण हेतु पौधारोपण कर समाज सेवा का संदेश प्रेषित किया।
इस अवसर पर सिणधरी चौसीरा सरपंच जबरसिंह महेचा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जयराम प्रजापत, मण्डल अध्यक्ष निंबाराम प्रजापत, जिला परिषद सदस्य हंसराज प्रजापत, पंचायत समिति सदस्य खेतसिंह, खेताराम नैण, मण्डल महामंत्री पवन लक्षकार, जोगेंद्र आचार्य, भरत गर्ग, मण्डल उपाध्यक्ष तगाराम घांची, भाजयुमो अमरसिंह राजपुरोहित, बाबूलाल सिंघवी, गौतमसिंह राजपुरोहित, देवीलाल जीनगर, मेघाराम जीनगर, जामताराम प्रजापत, कल्याणसिंह महेचा, खेतसिंह गोलिया, धनवा सरपंच प्रतिनिधि पप्पूसिंह गोलियां, गोविन्द देवासी दाखां सरपंच, ममता विश्नोई, अमराराम प्रजापत, मण्डल मंत्री शंकरलाल प्रजापत, महामंत्री नवलाराम देवासी, खंगाराराम देवासी, भट्टाराम प्रजापत, गुमानसिंह, सुखदेव सैन, धर्मेंद्र सुथार, जुंझाराम मईया, भोमाराम सऊ, नरसाराम प्रजापत, दमाराम देवासी, अचलाराम प्रजापत, राणाराम सुथार, राजूगिरी गोस्वामी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें।