उन्नत शिक्षा से ही समाज का विकास संभव:भायल
सिणधरी(बाड़मेर): उपखण्ड मुख्यालय सिणधरी के ग्राम सिणधरी चारणान में गौर बंजारा समाज का सामाजिक स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ, चुतराराम गौर बंजारा ने बताया कि दो दिवसीय गौर बंजारा समाज का सामाजिक सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल तथा श्रीपालसिंह गुजरात प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, गाधीनगर रहें।
समाज की जागरूक नारी शक्ति, समाजसेविका गवरी देवी एवं आईदानराम की स्मृति में समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया, विधायक हमीरसिंह भायल ने गौर बंजारा समाज के विकास में शिक्षा के प्रति जागृत होने की महत्वपूर्ण बात कही, तथा कहा कि समाज के उत्थान एवं विकास कार्यों के लिए मैं सेवक बनकर आपकी सेवा में सदैव तत्पर हूँ, विधायक हमीरसिंह भायल ने जनसमस्याओं को भी सुना तथा समाधान का विश्वास दिलाया, गुजरात से आये राष्ट्रीय अध्यक्ष घुमंतू जाति से श्रीपालसिंह ने समाज के उत्थान को लेकर आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की, बालिका शिक्षा को लेकर समाज को जागरूक किया, तथा आरक्षित वर्ग की विस्तृत जानकारी रखी, सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया, कार्यक्रम का संचालन वार्ड पंच पवन लक्षकार सिणधरी ने किया।
कार्यक्रम पश्चात् गौर बंजारा समाज भवन के पास हरित पर्यावरण को लेकर पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर विधायक हमीरसिंह भायल, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीपालसिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य हिम्मताराम सैन, सरपंच जबरसिंह महेचा, सरपंच प्रतिनिधि मनोज गोदारा, जिला परिषद सदस्य हंसराज प्रजापत, हङमतसिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जयराम प्रजापत, मण्डल अध्यक्ष निंबाराम प्रजापत, मण्डल महामंत्री पवन लक्षकार, राजेंद्र माली, मनोज मेवाङा, मण्डल महामंत्री जालमसिंह मीठा, गणेशाराम माली, श्रवणराम, वींजाराम, चुतराराम, केवलराम, जुगताराम, अर्जुनराम, जवानाराम, सुरजाराम, चौथाराम, खेताराम, हङमानराम, राजूराम, अविनाश, थानाराम, अशोक सहित कई प्रबुद्धजन उपस्थित रहें।