ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए बजट की कमी नहीं आने देंगे: शाले मोहम्मद
पोकरण/ जैसलमेर: अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद सोमवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। मंत्री ने बारहठ का गांव में समन्द गौशाला में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं भाईचारे का सन्देश दिया। इसके बाद मंत्री ने ग्राम पंचायत रातड़िया में खाद्य सुरक्षा भंडार के भवन का लोकार्पण एवं कचरा एकत्रीकरण संग्रहण, पृथक्करण एवं कंपोस्ट केंद्र का शिलान्यास किया। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए शिद्दत से प्रयास कर रहे हैं। आमजन को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ कैसे दिलाया जाए इसके किए वे लगातार विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं। राजस्थान की अशोक गहलोत के नेतृत्व की संवेदनशील सरकार आमजन को राहत देने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे संकट के वक्त भी सरकार ने विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी। इसमें चाहे नवीन विद्यालयों की स्वीकृति हो, आवासीय विद्यालय, छात्रावास खोलकर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के प्रयास किए हैं। इतना ही नहीं पंचायतीराज की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए नवीन पंचायतों के गठन के साथ पंचायत समितियों का गठन किया गया। ताकि योजनाओं की सही मोनिटरिंग हो जिससे ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिल सके। मंत्री ने मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्य कर रहे मनरेगा श्रमिकों से मुलाकात कर उनके भुगतान संबंधित जानकारी ली एवं विकास अधिकारी को समय पर भुगतान कराने के आदेश दिए। मंत्री ने जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान भणियाणा प्रधान दोली रणवीरसिंह गोदारा, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर, हरनाथराम चौधरी, कमला विशनाराम चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
मनरेगा श्रमिकों से मुलाक़ात कर जानी पीड़ा: मंत्री ने रातड़िया ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत काम कर रहे मनरेगा श्रमिकों से मुलाकात कर उनके भुगतान सहित अन्य समस्याओं को जाना। मंत्री ने विकास अधिकारी को मनरेगा श्रमिकों के भुगतान समय पर कराने के आदेश दिए। अन्य समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों से त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में रोजगार प्रभावित हुए हैं, ग्रामीणों को मनरेगा के तहत अधिक रोजगार दें ताकि लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा न हो। सरकार प्रदेश के हर वर्ग एवं तबके के विकास एवं उत्थान के लिए प्रयासरत है।
गौशाला में पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश: अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ मंत्री शाले मोहम्मद ने बारहठ का गांव स्थित समन्द गौशाला में पहुंचकर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों का मानव जीवन मे कितना महत्व है, इसके बारे में कोरोना ने अच्छी तरह बता दिया है। ऑक्सीजन की कमी से रोजाना कई लोगों ने दम तोड़ा, कई परिवारों ने अपनों को खोया है। उन्होंने आमजन से अनुरोध करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम साल में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण सुरक्षित रह सके। मंत्री ने रातड़िया स्कूल के खेल मैदान में भी पौधरोपण किया।