प्रेम प्रसंग के चलते पति - पत्नी ने मिलकर हत्या की वारदात को दिया अंजाम, हत्या के प्रकरण में पति - पत्नी को किया गिरफ्तार
भीनमाल(जालोर): भीनमाल शहर से 15 जुलाई को टैक्सी चालक बरकत खान का अपहरण किया गया था, मामले को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि बरकत खान का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर बहुचर्चित बरकतखां अपहरण का राजफास करने में सफलता प्राप्त की।
घटना को लेकर पुलिस ने बताया की 16 जुलाई को सुबह रज्जाक खां पुत्र गफुर खां जाति मोयला मुसलमान निवासी मणधर हाल भीनमाल ने पुलिस थाना में रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरे चाचा बरकत खां पुत्र साकू खां निवासी मणधर हाल भीनमाल जो 15 जुलाई को सुबह करीबन 10 बजे घर से अपना टैम्पों आरजे 24 पीए 947 लेकर रिपेयर करने का बोलकर निकले थे , जो दोपहर 03 बजे तक घर नहीं लौटे तो घर वालों ने मोबाईल पर संपर्क किया तो कोई जवाब नहीं मिला तब भीनमाल में आसपास के इलाकों में तलाश करते हुए नरता गांव के रोड पर बरकत खां का टैम्पों लावारिश हालत में पड़ा हुआ मिला , परन्तु बरकत खां का पता नहीं चला , ग्रामीणों से हमें जानकारी मिली कि बरकत खां का किसी ने अपहरण कर लिया है। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 342/21 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
वारदात का राजफास: जालौर जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने बताया कि डॉ. अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर व शंकरलाल पुलिस उप अधीक्षक वृत भीनमाल के सुपरविजन में उक्त वारदात ( अपहरण ) का पर्दाफास करने हेतु दुलीचंद निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना भीनमाल व अरविन्द कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना रामसीन के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया , जिस पर उक्त पुलिस टीमों द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार अपने - अपने टारगेट के अनुसार खोज व अनुसंधान कर सीसटीवी फुटेज , अपहर्त बरकत खां की सीडीआर , तकनीकी सहायता , गुप्त जानकारी प्राप्त की गई तो सीसीटीवी फुटेज व सीडीआर एवं तकनीकी सहायता से बरकत खां के द्वारा 15 जुलाई को वक्त 11.00 बजे के आसपास अपनी टैक्सी में एक महिला व महिला के साथ छोटे बच्चे के साथ जाना ज्ञात हुआ , जिस पर पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज में दिख रही महिला व बच्चे की पहचान करने का प्रयास किया गया एवं गोपनीय जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि उक्त सीसीटीवी में दिख रही महिला गलबाराम की पत्नी है, गलबाराम व उसकी पत्नी की तलाश करवाई गई तो ज्ञात हुआ कि घटना के बाद फरार है एवं अहमदाबाद में है तब दुलीचन्द पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी भीनमाल को मय पुलिस टीम अहमदाबाद भिजवाकर संदिग्ध गलबाराम चौधरी व उसकी पत्नी हरियादेवी को दस्तयाब कर थाना भीनमाल लेकर आये , जिनकी पूछताछ से ज्ञात हुआ कि गलबाराम की पत्नी हरीयादेवी का बरकत खां के साथ लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था , जिसका पता हरियादेवी के पति गलबाराम को चलने पर गलबाराम द्वारा हरियादेवी के साथ मिलकर बरकत खां को जान से मारने की योजना बनाई, तय योजना के तहत 15 जुलाई को आरोपी गलबाराम भीनमाल आया व अपहर्त बरकत खां की रैकी की , 10.00 एएम के करीब जैसे ही गलबाराम ने बरकत खां को अपने टैम्पों को गैरेज पर ठीक करवाते देखा , आरोपी गलबाराम ने फोन से अपनी पत्नी हरियादेवी को भीनमाल बुलाया , आरोपी की पत्नी हरियादेवी भीनमाल आने पर गलबाराम द्वारा समझाकर बरकत खां के पास टैम्पों पर भेजा । हरियादेवी बरकत खां के पास जाकर अपने टैम्पों से अपने घर खानपुर छोड़ने के लिए कहा तो करीबन 11.00 बजे के आसपास बरकत खां टैम्पों से गलबाराम की पत्नी व छोटे बच्चे को खानपुर बेरे पर छोड़ने के लिए गया , पीछे - पीछे गलबाराम भी मोटर साईकिल पर चल दिया । आरोपी ने बरकत खां के अपने घर पहुंचते ही बरकत खां को अपने घर खानपुर में पीछे से पकड़ लिया व गला दबाकर हत्या कर दी।
वारदात के बाद गलबाराम ने अपहर्त का टैम्पों लेकर सरहद नरता में आया व टैम्पों नरता सरहद में खड़ा कर बरकत खां का मोबाईल पास के खेतों में फैक दिया व स्वयं भीनमाल से होते हुए अपने घर खानपुर बेरे पर चला गया , उसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर खेत में ही लकड़ियों से लाश को जला दिया , जली लाश के अवशेष राख आदि अगले दिन स्वंय के कुंए में फैक दिये एवं अहमदाबाद चले गये । बाद पूछताछ गलबाराम व हरीयादेवी को गिरफ्तार किया गया । दोनों आरोपियों की पुछताछ व इतलानुसार कुंए से लाश के अवशेष , खेत से लाश के अवशेष तथा नरता के खेतों में से मृतक बरकत खां का मोबाईल बरामद किया गया। पूछताछ से मृतक बरकत खां के पावली में आटा चक्की थी एवं हरियादेवी का पोहर भी पावली में था , उसी समय से हरिया देवी व बरकत खां के आपस में जान पहचान व प्रेम प्रसंग था । प्रकरण में मुलजिम गलबाराम पुत्र लखाजी जाति कलबी निवासी खानपुर पुलिस थाना भीनमाल व हरियादेवी पत्नी गलबाराम जाति कलबी उम्र 35 साल , निवासी खानपुर भीनमाल जिला जालौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर अनुसंधान व पुछताछ जारी है ।