पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव 25 जुलाई को, जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त
बाड़मेर: जिले में पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु द्वारा मतदान केन्द्रों के लिए जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि गुडामालानी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मोखावा खुर्द में गुडामालानी तहसीलदार बनाराम, धोरीमन्ना में सुदाबेरी के लिए धोरीमन्ना तहसीलदार भागीरथराम, पाटोदी में मुकनपुरा के लिए बायतु तहसीलदार साजनराम, कल्याणपुर में घडोई चारणान के लिए पचपदरा तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार तथा समदडी में कम्मों का बाड़ा के लिए समदडी तहसीलदार शंकराराम को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
उन्होनें उक्त जोनल मजिस्ट्रेट्स को 24 जुलाई को प्रातः 9 बजे पंचायत समिति बाड़मेर के सभा कक्ष प्रशिक्षण हेतु आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होनें प्रशिक्षण पश्चात अपने मतदान दल को वाहन के साथ गन्तव्य स्थानों पर पहुंचाने तथा मतदान पश्चात पुनः वापस लाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।