सरपंच पद उप चुनाव के मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
बाडमेर: जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु द्वारा जिले में पंचायती राज संस्थाओं के सरपंच पद के उप चुनाव के लिए संबंधित निर्वाचन ग्राम पंचायतों में आने वाले समस्त विभागों, संस्थानों एवं उपक्रमों में मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के सरपंच पद के उपचुनाव के तहत 25 जुलाई को मतदान होने के कारण पाटोदी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मुकनपुरा, समदडी की कम्मों का बाडा, गुडामालानी की मौखाबा खुर्द, धोरीमन्ना की सुदाबेरी एवं कल्याणपुर की घडोई चारणान ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।