शाइन टुडे @ मोतीसरा न्यूज:
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना (MJSA) के अंतर्गत मोतीसरा ग्राम पंचायत क्षेत्र के चार गांवों—मोतीसरा, रोजियो की ढाणी, जूनाखेड़ा एवं डाबली—में बड़ी परियोजना स्वीकृत करवाने पर ग्रामीणों द्वारा सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल का भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम रविवार को ग्राम पंचायत मोतीसरा में उत्साह और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
ग्रामीणों ने विधायक हमीर सिंह भायल का ढोल-नगाड़ों, पुष्पवर्षा एवं पुष्पहार पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। अभिनंदन समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक भायल की अध्यक्षता में हुई। स्वागत भाषण ग्राम पंचायत प्रशासक फतेह सिंह डाबली द्वारा दिया गया।
अपने संबोधन में विधायक हमीर सिंह भायल ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार आमजन के कल्याण के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण और ग्रामीण विकास के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना एक प्रभावी योजना है, जिससे क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों को दीर्घकालीन लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत मोतीसरा की ओर से विधायक भायल को विभिन्न विकास कार्यों से संबंधित मांग पत्र सौंपा गया। मांगों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की आवंटित भूमि पर चारदीवारी निर्माण, नवीन विद्यालय भवन निर्माण, आधुनिक खेल मैदान व स्टेडियम निर्माण, मोतीसरा से डाबली एवं राखी तक सड़क निर्माण, रोजियो की ढाणी उप-स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर अवस्था की जांच, रोजियो की ढाणी से खंडप तक डामरीकरण सड़क, नाथजी बावसी जूनाखेड़ा से मुख्य सड़क तक लिंक रोड निर्माण शामिल हैं।
विधायक भायल ने सभी मांगों को आगामी बजट सत्र में पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि यदि प्रत्येक ग्राम पंचायत इसी प्रकार लिखित मांग पत्र प्रस्तुत करे तो विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान प्रशासक फतेह सिंह डाबली एवं ग्रामीणों द्वारा विधायक का विशाल पुष्पहार से अभिनंदन किया गया। समारोह में मोतीसरा, डाबली एवं रोजियो की ढाणी से बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। विधायक भायल ने ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।
अभिनंदन समारोह में विधायक हमीर सिंह भायल, सीबीओ हनुमानराम चौधरी, नायब तहसीलदार नीलम कंवर, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि वीरसिंह सैला, पीईईओ रामलाल पंवार, धारणा प्रशासक वगतावरसिंह, सिनेर सरपंच प्रतिनिधि कोजराज सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विजय सिंह राखी, पूर्व सरपंच शैतान सिंह डाबली, गणपत सिंह सिसोदिया (उपसरपंच प्रतिनिधि), जोधाराम तरक, वार्ड पंच पूनमाराम पांचल, कनिष्ठ सहायक रूपाराम विरास, सुरक्षा गार्ड जबराराम, ई-मित्र धारक निर्मल कुमार, पूर्व सरपंच गिरधारीराम सोलंकी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन मौजूद रहे।
