- मतदाता सूची से नाम हटाने को लेकर विधायक चौधरी के नेतृत्व में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बायतु। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची से नाम हटाए जाने को लेकर आपत्तियाँ सामने आई हैं। इस संबंध में सोमवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बायतु उपखण्ड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि मतदाता सूची से नाम हटाने हेतु प्रस्तुत कई आवेदनों में निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया गया। आरोप है कि बिना स्थलीय सत्यापन, संबंधित मतदाता को सूचना दिए बिना तथा आवश्यक दस्तावेजों की समुचित जांच किए बिना नाम विलोपित किए गए। कुछ मामलों में निरक्षर महिलाओं के कथित तौर पर झूठे हस्ताक्षर कराए जाने और पति-पत्नी के नाम अलग-अलग काटे जाने जैसी गंभीर शिकायतें भी सामने आई हैं।
विधायक हरीश चौधरी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदाता सूची से नाम हटाने से पूर्व पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए, ताकि किसी भी मतदाता का संवैधानिक मताधिकार प्रभावित न हो। उन्होंने बताया कि सभी आपत्तियों की निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा जिन मतदाताओं के नाम गलत तरीके से हटाए गए हैं, उन्हें सूची में पुनः जोड़ा जाए। साथ ही प्रशासन से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया कि भविष्य में मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता, कानूनसम्मत तरीक़े और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप संपन्न हो। इस मौक़े पर बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, गिड़ा पूर्व प्रधान लक्ष्मण राम डेलू, गिड़ा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश घाट, परेऊ ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत भाटिया, संतरा मंडल अध्यक्ष तेजा राम मेघवाल, केसुम्बला भाटियान सरपंच प्रतिनिधि दावद खान समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
