जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने किया ग्राम मरई में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन
ग्रामीण सेवा शिविर में 76 लोगों को मिली चिकित्सा सहायता, राजस्व व पंचायती राज के काम भी निपटाए गए
बालोतरा, 03 अक्टूबर। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पर्व पखवाड़ा के तहत ग्राम मरई में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों को विभिन्न विभागों की सेवाओं का लाभ मिला। इस दौरान 76 लोगों को जाइन्ट, स्पाइन और न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से संबंधित बीमारियों के लिए आयुर्वेद विभाग द्वारा चिकित्सा सहायता प्रदान की गई।शिविर में जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने स्वयं निरीक्षण किया और विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी ढंग से समाधान सुनिश्चित करें, ताकि सेवा पर्व पखवाड़ा का वास्तविक उद्देश्य पूरा हो सके।इस दौरान नाम शुद्धिकरण के 54 प्रकरण, धारा 136 (नामांतरण) के 20 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शिविर में 15 लाभार्थियों को पट्टे जारी करने के साथ ही 25 लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड भी जारी किये गये।इस दौरान शिविर प्रभारी गोपीकिशन पालीवाल, अतिरिक्त विकास अधिकारी उकाराम पटेल, उमरलाई सरपंच प्रतिनिधि श्रवण कुमार भी उपस्थित रहे।