बामणी ग्रामीण सेवा शिविर में 20 लोगों को मिली विश्वकर्मा पेंशन, दिव्यांग प्रमाण पत्र भी हुआ जारी
बालोतरा, 3 अक्टूबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राजस्थान में शुरू किए गए ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के तहत आज सिणधरी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बामणी में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर ने दिव्यांगों और श्रमिकों को त्वरित लाभ देकर हाथों-हाथ समाधान की सरकारी मंशा को चरितार्थ किया।
शिविर में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना, खाद्य सुरक्षा अधिकार पत्र, पशु बीमा और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान रेखाराम पुत्र चौनाराम ने दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया, जिसे अधिकारियों ने तुरंत संसाधित कर ऑनलाईन दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया।इसके अलावा मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना 2024 में 20 आवेदन प्राप्त हुए। अधिकारियों ने तुरंत इन आवेदनों को मंजूरी देते हुए प्रार्थियों का हाथों-हाथ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया और उनकी पेंशन पॉलिसी जारी की। विधायक हमीरसिंह भायल द्वारा लाभार्थियों को ये पॉलिसी मौके पर ही सुपुर्द की गईं।इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि ज्योतिराज प्रजापत, अतिरिक्त विकास अधिकारी तुलसाराम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी दीपाराम चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।
---