दाखां ग्रामीण सेवा शिविर में लोगों को मिली हाथों-हाथ राहत,विधायक भायल ने बांटे विश्वकर्मा पेंशन पॉलिसी और खाद्य सुरक्षा पत्र
बालोतरा, 3 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा राजस्थान में शुरू किए गए ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के तहत आज सिणधरी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दाखां में शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ग्रामीणों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया, जहाँ उन्हें मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना और खाद्य सुरक्षा अधिकार का लाभ तुरंत प्रदान किया गया।
शिविर में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना और खाद्य सुरक्षा अधिकार जैसी महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।इस दौरान स्वरूपसिंह पुत्र जेठूसिंह सहित कई अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना 2024 के लिए आवेदन किया। शिविर में उपस्थित अधिकारियों ने तुरंत आवेदनों को मंजूरी देते हुए, प्रार्थियों का हाथों-हाथ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया और उनकी पेंशन पॉलिसी जारी की।विधायक हमीरसिंह भायल द्वारा लाभार्थियों को पेंशन पॉलिसी और खाद्य सुरक्षा अधिकार पत्र मौके पर ही सुपुर्द किए गए।इस अवसर पर विधायक हमीर सिंह भायल के साथ प्रशासक गोविंदराम, नायब तहसीलदार भूपेंद्र वैष्णव, सहायक विकास अधिकारी विष्णुराम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी धनराज मीणा, कनिष्ठ सहायक रावताराम मनमोड़ा और अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
