बालोतरा, 28 सितंबर। राजकीय नाहटा जिला चिकित्सालय, बालोतरा में 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' के तहत रविवार को सामूहिक श्रमदान का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के निर्देशानुसार चिकित्सा अधिकारियों और मेडिकल स्टाफ ने अस्पताल परिसर को साफ और हरा-भरा बनाने का बीड़ा उठाया।यह श्रमदान विधायक डॉ. अरुण चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर भुवनेश्वर सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कुमार देवात के आह्वान पर किया गया। अभियान के दौरान अस्पताल स्टाफ ने मिलकर पूरे चिकित्सालय परिसर की गहन सफाई की। इसमें मुख्य रूप से अनुपयोगी पेड़ों की कटाई और खरपतवार की सफाई का कार्य किया गया। इस पुनीत कार्य में भाजपा जिलाध्यक्ष भरत मोदी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।
इस व्यापक स्वच्छता अभियान में सभी चिकित्सा अधिकारियों, मेडिकल स्टाफ के अलावा नगर परिषद की टीम, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की प्रशिक्षु छात्राएं, एनसीसी विद्यार्थी और शिक्षा विभाग की छात्राओं ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कुमार देवात ने बताया कि इस दौरान सभी स्टाफ ने संकल्प लिया है कि वे भविष्य में भी सुविधानुसार सामूहिक श्रमदान करके अपने वार्ड, विभाग और अस्पताल परिसर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखेंगे। डॉ. देवात ने इस अवसर पर आमजन से भी अपील की कि वे चिकित्सालय में इधर-उधर कचरा न डालें, पॉलीथीन का उपयोग बिल्कुल न करें और अस्पताल को साफ-सुथरा व स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें।