थाना सिणधरी की "ऑपरेशन विषभंजन" में बड़ी सफलता: अफीम का दूध व स्मैक सहित एक तस्कर गिरफ्तार
सिणधरी/बालोतरा: जिला बालोतरा के सिणधरी थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन विषभंजन" के तहत एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अफीम का दूध और स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से तस्करी में प्रयुक्त अल्टो कार भी जब्त की गई है।
पुलिस अधीक्षक रमेश (IPS) ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में नशे के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी (RPS) और वृत्ताधिकारी सिवाना नीरज शर्मा (RPS) के सुपरविजन में, थानाधिकारी सिणधरी उमेश विश्नोई के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। 30 सितंबर 2025 को थाना सिणधरी पुलिस टीम गश्त के दौरान सिणधरी-सायला मार्ग पर वाडेल नाड़ी के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ी एक अल्टो कार को रोका। तलाशी में कार चालक मुकेश कुमार पुत्र हुकमाराम निवासी रंगाला, थाना बागोड़ा, जिला जालोर के कब्जे से 62 ग्राम अफीम का दूध एवं 1.78 ग्राम स्मैक बरामद हुई। कार को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा बरामद मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है।