बालिका शिक्षा को लेकर एजुकेट गर्ल्स संस्था के कार्यों की समीक्षा बैठक, बीईओ ने दिया पूर्ण सहयोग का आश्वासन
सिवाना। ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार ने एजुकेट गर्ल्स संस्था के कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने संस्था द्वारा घर-घर सर्वे कर अनामांकित और ड्रॉप आउट बालिकाओं को स्कूल से जोड़ने के प्रयासों की सराहना की।
बीईओ ने कहा कि संस्था गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नामांकन व ठहराव बढ़ाने के लिए समुदाय और विद्यालय स्तर पर संचालित गतिविधियों से शिक्षा की दर में उल्लेखनीय सुधार लाएगी। विभागीय स्तर पर संस्था को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया गया।
उन्होंने कहा कि एजुकेट गर्ल्स संस्था के नवाचारों और अभियानों से समाज में बालिकाओं की शिक्षा को लेकर सकारात्मक बदलाव आएगा। यह प्रयास ग्रामीण समुदायों में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम है।