बालोतरा।
सिवाना कस्बे की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में शनिवार को बड़ा कदम उठाया गया। अमृत 2.0 पेयजल योजना के तहत नगर पालिका सिवाना को 16 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है। इस योजना का शिलान्यास विधायक हमीरसिंह भायल ने सिवाना के आरट का जाव और घासीयों की वास में सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में किया।
योजना के तहत करीब 65 किलोमीटर लंबी एचडीपीई और डीआई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। साथ ही मुख्य हेडल केंद्र और तीन नवीन उच्च जलाशयों का निर्माण किया जाएगा।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक भायल ने कहा कि सिवाना कस्बे में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वह वर्ष 2008 से लगातार प्रयासरत हैं और इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा जल विभाग मंत्री सुरेशसिंह रावत का आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश देते हुए आमजन से सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह खंगारोत, पीएचईडी के अधिशासी अभियंता बाबूलाल मीणा, छतराराम, सारथ, आशीष विश्नोई, राजेन्द्र मीणा सहित विभागीय अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहीं।
इस योजना के धरातल पर उतरने से सिवाना कस्बे की वर्षों पुरानी पेयजल समस्या का स्थायी समाधान संभव होगा।