जसोल/बालोतरा: श्री राणीसा भटियाणीसा जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल (जसोलधाम) में शनिवार को विविध धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन होगा। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी और वातावरण भक्तिमय होगा।
छप्पन भोग एवं महाप्रसादी अर्पण
जन्मोत्सव के उपलक्ष में मंदिर प्रांगण स्थित श्री राणीसा भटियाणीसा, श्री बायोसा, श्री सवाईसिंह जी, श्री लाल बन्ना सा, श्री खेतलाजी एवं श्री काला-गौरा भैरु जी के मंदिरों में लाभार्थी परिवारों द्वारा छप्पन भोग एवं महाप्रसादी भोग का अर्पण किया जाएगा।
विशेष हवन-पूजन एवं ध्वजारोहण
धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल मां जसोल के असंख्य भक्तों की सम्पूर्ण मनोकामना पूर्ति हेतु संकल्प के साथ विशेष हवन-पूजन करेंगे। विद्वान पंडितों व आचार्यों द्वारा यह पावन अनुष्ठान सम्पन्न करवाए जाएंगे। साथ ही रावल किशन सिंह जसोल के कर कमलों से ध्वजारोहण भी किया जाएगा। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहेगी।
फल वितरण
मंदिर दर्शन के लिए पधारे भक्तों के बीच लाभार्थी परिवारों द्वारा फलों का वितरण किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं में धर्मभाव और भक्ति का संचार होगा।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं भव्य सजावट रहेंगी आकर्षण का केंद्र
जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियां भी होंगी। पुष्कर से आए नागरची कलाकार एवं हड़वा शिव से आए मांगणियार कलाकार अपने सुरम्य गीतों और लोकधुनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। इसके अलावा गैर नृत्य और अश्व नृत्य विशेष आकर्षण के केंद्र रहेंगे। इसके साथ मंदिर संस्थान की ओर से पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी और पुष्प सज्जा से सजाया गया है।
विशेष व्यवस्थाएं
भक्तों की सुविधार्थ संस्थान की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, जिनमें भीड़ नियंत्रण प्रणाली, मिस्टिंग सिस्टम, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, अनाउंसमेंट सिस्टम, व्हीलचेयर एवं गोल्फ कार्ट सुविधा, पेयजल की उत्तम व्यवस्था, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में वाहनों का निषेध इत्यादि शामिल है।
रात्रि जागरण एवं 'राती जोगा'
रात्रि को मंदिर परिसर में भव्य जागरण एवं 'राती जोगा' कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें जसोल नगर पालिका के स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ हड़वा (शिव, बाड़मेर) के लोक कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति भाव से सराबोर करेंगे।