राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन, बालोतरा की कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न
बालोतरा, 23 अगस्त। राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन जिला बालोतरा की कार्यकारिणी का चुनाव, चुनाव अधिकारी एवं कोषाधिकारी करनाराम व चुनाव पर्यवेक्षक देवी सिंह राजपुरोहित के पर्यवेक्षण में निर्वाचन संपन्न हुआ। जिसमें रमेश राम मुंडन को जिला अध्यक्ष, भरत घारू सहायक लेखाधिकारी प्रथम, प्रेम सिंह चारण सहायक लेखाधिकारी द्वितीय व देवेंद्र चौधरी कनिष्ठ लेखाकार को प्रांतीय प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित किया गया तथा श्रीमती विनीता जांगिड़ कनिष्ठ लेखाकार को उपाध्यक्ष, गोविंद सिंह सहायक लेखा अधिकारी प्रथम को सभा अध्यक्ष, पुखराज सहायक लेखाधिकारी द्वितीय को कोषाध्यक्ष एवं नरसिंग दान कनिष्ठ लेखाकार को महामंत्री मनोनीत किया गया। इस दौरान महेश राठौर अतिरिक्त कोषाधिकारी सेवानिवृत्त, लक्ष्मण राम कछवाहा सेवानिवृत्त उपकोष अधिकारी, आदुराम सहायक लेखाधिकारी प्रथम, अनिल कुमार सहायक लेखा अधिकारी प्रथम , बनवारी लाल सहायक लेखाधिकारी प्रथम एवं जिले के समस्त अधीनस्थ लेखा सेवा के कार्मिक उपस्थित रहे।