संत शिरोमणि श्री रावल मल्लीनाथ जी एवं श्री राणी रूपादे जी रात्रि जागरण 24 अगस्त एवं महाप्रसादी 25 अगस्त को
तिलवाड़ा, बालोतरा :- श्री रावल मल्लीनाथ श्री राणी रूपादे संस्थान, तिलवाड़ा के अधीनस्थ संत शिरोमणि श्री राणी रूपादे जी मंदिर, पालिया में भादवा बीज के उपलक्ष्य में धार्मिक आयोजन होंगे। धार्मिक आयोजनों का शुभारम्भ 24 अगस्त (रविवार) की संध्या को रात्रि जागरण से होगा, जिसमें प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय कलाकार महेशाराम मेघवंशी वीणा भजन गायक (छतांगढ़, जैसलमेर) एवं उनकी टीम द्वारा सुमधुर वाणी में भजनों की प्रस्तुतियाँ दी जाएगी। साथ ही विशेष पूजन कार्यक्रम भी आयोजित होंगे, जिसमें गणपति पूजन, षोडश मात्रिका पूजन, नवग्रह पूजन, गौरी तिलक मण्डल पूजन एवं दुर्गा सप्तशती हवन पूजन किए जाएंगे।
राति जोगा कार्यक्रमों भी का होगा आयोजन
तिलवाड़ा स्थित श्री रावल मल्लीनाथ जी मंदिर (थान मल्लीनाथ) एवं श्री रावल मल्लीनाथ जी मंदिर (मालाजाल) में भी राती जोगा के कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें जसोल नगर पालिका के स्थानीय भजनियों द्वारा सुमधुर वाणी में भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।अगले दिवस सोमवार 25 अगस्त 2025 की प्रातः शुभ वेला में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्री रावल मल्लीनाथ जी मंदिर, मालाजाल (तिलवाड़ा) में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित होगा। ध्वजारोहण रावल श्री मल्लीनाथ जी के वंशज, उन्ही के 25वें गादीपति, संस्थान अध्यक्ष रावल श्री किशन सिंह जी जसोल द्वारा संस्थान समिति सदस्यों तथा सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में किया जाएगा।
श्री रावल मल्लीनाथ जी मंदिर, तिलवाड़ा (थान मल्लीनाथ) में अष्टप्रकृति महायज्ञ 25 को
धार्मिक आयोजनों के क्रम में 25 अगस्त 2025 सोमवार को तिलवाड़ा स्थित श्री रावल मल्लीनाथ जी मंदिर,थान मल्लीनाथ में अष्टप्रकृति महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रकार के पूजन गणपति पूजन, षोडश मात्रिका पूजन, नवग्रह पूजन सहित महाआरती एवं पूर्णाहुति कार्यक्रम आयोजित होंगे। धार्मिक कार्यक्रमों की श्रेणी में श्री राणी रूपादे जी मंदिर, पालिया (तिलवाड़ा) में महाप्रसादी का आयोजन होगा। महाप्रसादी के लाभार्थी श्री दिलीपसिंह जी सुपुत्र श्री देवीसिंह जी पोकरणा निवासी खेलाणा (तहसील-पोकरण, जिला-जैसलमेर) होंगे। वे संत शिरोमणि श्री रावल मल्लीनाथ जी एवं श्री राणी रूपादे जी के मंदिरों में भोग अर्पण कर उपस्थित श्रद्धालुओं को धर्मभाव से महाप्रसादी का वितरण करेंगे।