राजस्थान परिषद् द्वारा वृहद स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन
शाइन टुडे@ बेंगलुरु न्यूज:
राजस्थान परिषद्, बेंगलुरु द्वारा परिषद् परिवार के सदस्यों के लिए मणिपाल हॉस्पिटल, यशवंतपुर में 15 दिवसीय वृहद स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ परिषद् अध्यक्ष संजय बैद ने नमस्कार महामंत्र के जाप से किया।
मीडिया प्रभारी दिनेश मरोठी ने बताया कि इस शिविर में कुल 232 लाभार्थियों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। जांच के दौरान अनेक लोगों को बीमारियों की प्रारंभिक अवस्था की जानकारी मिली तथा उन्हें चिकित्सकीय परामर्श व आवश्यक निदान प्रदान किया गया।
शिविर की सफलता में संयोजक पन्नालाल लूनिया, सुशील चोरड़िया तथा सहसंयोजक विनय बैद व दिनेश चोपड़ा का विशेष योगदान रहा।
इस शिविर के प्रायोजक हनुमानमल संजय व मनोज बैद परिवार रहे, जिनके सहयोग से यह आयोजन संभव हो पाया। परिषद् के अन्य पदाधिकारियों ने भी अपनी सेवाएं प्रदान कर आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।