राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालेवा में 'नो बैग डे' पर आयोजित हुआ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम
बालोतरा, 23 अगस्त। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालेवा में 'नो बैग डे' गतिविधि के तहत "सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता" पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में परिवहन निरीक्षक भारत जांगिड़ ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी।विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल लालवानी ने बताया कि अगस्त माह के लिए प्रस्तावित यह कार्यक्रम शनिवार को 'नो बैग डे' गतिविधि के अंतर्गत आयोजित किया गया। परिवहन निरीक्षक भारत जांगिड़ ने विद्यार्थियों को लैपटॉप और स्मार्ट टीवी के माध्यम से रोचक लघु वीडियो दिखाकर और प्रश्नोत्तरी के जरिए यातायात के नियमों तथा नागरिक सुरक्षा के बारे में गहनता से समझाया। उन्होंने विशेष रूप से कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित किया। जांगिड़ ने यातायात के विभिन्न संकेतों का अर्थ समझाया और तेज गति से वाहन चलाने तथा नशे में ड्राइविंग करने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के गंभीर परिणामों पर विस्तार से चर्चा की। विद्यालय परिवार ने परिवहन निरीक्षक का स्वागत पुष्प माला, साफा और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।
प्राचार्य अनिल लालवानी ने विद्यार्थियों से सड़क सुरक्षा नियमों को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर, व्याख्याता लक्ष्मणराम ने सभी विद्यार्थियों को भविष्य में दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने का संकल्प दिलाया।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता दिनेश भाटिया ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक लक्ष्मण राम, दिनेश कुमार, मदनलाल, मनीराम, अनिल पूनिया, डिंपल, रमेश कुमार और बाबूलाल ने सक्रिय सहयोग दिया।