अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक पिकअप टोला के बीच भयंकर भिड़ंत । हादसे में पिकअप के ड्राइवर और उसके साथी की मौत हो गई। पिकअप के केबिन में फंसने के कारण शवों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। हादसा अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे पर मूठली गांव टोल प्लाजा के पास हुआ। फिलहाल पुलिस ने शवों को बालोतरा हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
शाइन टुडे@ बालोतरा न्यूज: बालोतरा जिले के मूठली गांव के समीप अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक पिकअप टोला के बीच भयंकर भिड़ंत। हादसे में दो लोग की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दोपहर तकरीबन 2:00 बजे मूठली गांव के टोल प्लाजा के समीप अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक पिकअप टोला के बीच भयंकर भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि पिकअप टोली में सवार दो लोग की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ट्रक अपने धीमी रफ्तार में हाईवे पर चल जाता इसी दरमियान पीछे से आ रहे पिकअप टोला पीछे से जा भिड़ गया। हादसे के बाद रहा चलते लोगों ने तुरंत प्रभाव से 108 एंबुलेंस को सूचना दी और कुछ ही देर के बाद बालोतरा से 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंचे दोनों को पिकअप टोल से बाहर निकाल कर बालोतरा के राजकीय नाहटा जिला अस्पताल में पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल दोनों का शव बालोतरा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
पिकअप टोले में दोनों शव फंसे:
हादसा इतना तेज था कि दोनों वाहनों के बीच इतनी भयंकर भिड़ंत हुई की पिकअप में सवार दोनों जने पूरी तरह से गाड़ी के अंदर फस गए। जिससे 108 एंबुलेंस के चालक तथा आसपास के लोगों की बड़ी मशक्कत के बाद सहायता से दोनों शवों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना पर सिवाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। मौका मुआयना किया गया तथा क्षतिग्रस्त वाहन को हाईवे से साइड में करवाया गया। हादसे मे मृतक व्यक्तियों की पहचान महेद्र निवासी वागोड़ा तथा प्रभु निवासी वागोड़ा की मौत हो गई।
जसोल पुलिस थानाधिकारी दीपसिंह ने बताया कि भारत माला एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक या ट्रेलर गाड़ी से पिकअप टोला के बीच टक्कर हुई हादसे में पिकअप में सवार दो लोगों की मौत हो गई, शवों को गाड़ी से बाहर निकाल कर बालोतरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, शवों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी, और शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया गया । वही टक्कर मारने वाली गाड़ी का अभी पता नही चला है हादसे को लेकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही हैं।
