सिवाना/जालोर: वीर दुर्गादास राठौड़ सेवा समिति के सदस्यों ने 2 यूनिट रक्तदान कर 2 जिंदगीयों की जान बचाई, वीर दुर्गादास राठौड़ सेवा समिति के लोकेंद्र सिंह जिन्होंने टीम के एक ही कॉल पर सिवाना से संजीवनी हॉस्पिटल जालोर पहुँचकर आपातकालीन स्थिति से गर्भवती महिला के ऑपरेशन के दौरान खून की आवश्यकता पड़ने पर महिला को अपना अमूल्य रक्त दान कर जिंदगी बचाई और मानवता का परिचय दिया। सेवा समिति के टीम सदस्य अमर सिंह राठौड़ के साथ डॉ सोहन कण्डाला हॉस्पिटल स्टॉप मौजूद रहे। इस मौके पर अमर सिंह ने बताया की कभी भी रक्त की जरूरत होने व कोई भी सेवा भाव कार्य मे वीर दुर्गादास सेवा समिति हमेसा तैयार रहेगी।
