सिवाना। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वन विभाग द्वारा गुरुवार को राजकीय बालिका महाविद्यालय सिवाना में “हरित अर्थव्यवस्था” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण और हरित विकास पर अपने विचार प्रकट किए। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए, वहीं सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इसी क्रम में वन विभाग ने वन पौध शाला पिपलून में विद्यार्थियों के लिए नर्सरी भ्रमण का आयोजन किया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी उमराव सिंह चंपावत एवं वनरक्षक दुर्गा सिंह ने विद्यार्थियों को पौध तैयार करने की प्रक्रिया, वृक्षारोपण की तकनीक तथा नर्सरी संचालन की जानकारी दी।कार्यक्रम के दौरान नर्सरी से संबंधित क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इन आयोजनों का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण और हरित अर्थव्यवस्था के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
