सिवाना में राष्ट्रीय लोक अदालत सफल, 1 करोड़ से अधिक के मामलों का हुआ निस्तारण
सिवाना | तालुका विधिक सेवा समिति सिवाना की ओर से रविवार को सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट दिग्विजय देथा (RJS) की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह आयोजन राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वावधान में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोतरा के अध्यक्ष व सचिव के निर्देशन में संपन्न हुआ।
लोक अदालत सदस्य अधिवक्ता खीमाराम आकबल, रमेश टॉक एजीएम, अकरम मंसूरी, मुख्य प्रबंधक एस.बी.आई. आर.बी.ओ. जालोर, मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार शर्मा व लोकेश कुमार शर्मा एसबीआई एसीबी सिवाना, अनुपम एस.बी.आई. मोकलसर, हनुमान सहाय मीणा, एसबीआई पादरू, भैरूसिंह एसबीआई मुख्य शाखा सिवाना, रामस्वरूप मीणा आर.एम.जी.बी. सिवाना, रविश मितल आरएमजीबी समदड़ी, अतेन्द्र मीणा आरएमजीबी मजल, पृथ्वीसिंह व बसंत कुमार रतनू बालोतरा भूमि विकास बैंक सिवाना, गजेसिंह भाटी अध्यक्ष बार एसोसिएशन, सिवाना, उमसिंह राठौड़, पूनमचंद रावदेव, किशोरीलाल सोनी, लादाराम परमार, जयप्रकाश रामदेव, कैलाशपुरी गौस्वामी, नाथुराम काठाड़ी, दिनेश कच्छवाह, भरत गहलोत, ईमरान खान, गणपतसिंह, गौतमसिंह, खुशवंसिंह, हीराचन्द सुथार, विकम जैन, मदनलाल जोगसन, भंवरलाल विश्नोई, ए.पी.ओ. जितेन्द्रसिंह शेखावत, न्यायालय कर्मचारीगण सुरेश राजपुरोहित, श्रवण सिंह व फरीद खान, प्रकाश सुथार व अन्य कर्मचारीगण, पुलिस थाना सिवाना से रतनलाल, समदड़ी से पवन कुमार एवं विद्युत विभाग सिवाना से देवाराम, सुरेश लखारा तथा समदडी से अश्विनी कुमार एआरओ, जेईएन पादरू से राजेश मीणा, एसडीओ कोर्ट सिवाना के रीडर स्वरूपसिंह राजपुरोहित उपस्थित रहें।
लोक अदालत में प्रिलिटीगेशन के बैंक से 1170, बिजली विभाग से 15, दाण्डिक शमनीय प्रकरण 210, धारा 138 एन.आई. एक्ट. के 270, सिविल प्रकृति के 15 एवं भरण-पोषण के 35 प्रकरण रखे गये, जिसमें से बैंक के 37 व बिजली विभाग के 15 प्रिलिटीगेशन प्रकरण निस्तारित हुए, जिसमें बैंक की 55,31,100/- रुपये एवं बिजली विभाग के 2,65,000/- रुपये की अवॉर्ड राशि जारी की गयी तथा 138 एन.आई. एक्ट के 37 प्रकरण निस्तारित हुए जिसमें रूपये 47,57,997/- की अवॉर्ड राशि जारी की गयी व 49 दाण्डिक शमनीय के एवं भरण-पोषण के 2 प्रकरण निस्तारित किए गए। उपर्युक्त सभी प्रकरणों में कुल रूपये 10,554,0987/- का अवॉर्ड जारी किया गया।
