बालोतरा। माइनॉरिटी अफेयर्स मंत्रालय, भारत सरकार की गाइडलाइंस के तहत देशभर की वक़्फ़ संपत्तियों को केंद्र सरकार के निर्देशानुसार उम्मीद पोर्टल पर अपलोड किए जाने की प्रक्रिया को लेकर बालोतरा जिले में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जयपुर स्थित वक़्फ़ विभाग से आए निरीक्षक पारसमल जैन ने बालोतरा के मौलाना अबुल कलाम स्कूल में प्रशिक्षण शिविर के दौरान वक़्फ़ संपत्तियों के ऑनलाइन पंजीकरण, दस्तावेज़ अपलोडिंग और सत्यापन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उम्मीद पोर्टल के माध्यम से वक़्फ़ संपत्तियों का डिजिटलीकरण पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा और अवैध कब्जों पर प्रभावी रोक लगाने में सहायक सिद्ध होगा।
प्रशिक्षण शिविर में दत्ताला दरगाह कमेटी के चेयरमैन हाजी गनी मोहम्मद सूमरो, बालोतरा मुस्लिम समाज उपाध्यक्ष हाजी यासीन HMT, बालोतरा मुस्लिम समाज सचिव महबूब सिंधी, अधिवक्ता सलीम पादरू, सलीम सिलावट, अनवर नीयारीया, जमाल खान, बाबू खान सहित बड़ी संख्या में वक़्फ़ से जुड़े प्रतिनिधि और प्रशिक्षु मौजूद रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने वक़्फ़ संपत्तियों के संरक्षण और उनके सही उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की यह पहल अल्पसंख्यक समुदाय की धरोहरों की सुरक्षा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उपस्थित प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताते हुए इसे जमीनी स्तर तक प्रभावी रूप से लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया।
