बेंगलुरु।
राजस्थान परिषद द्वारा आयोजित THE GRAND RPCL–6 का भव्य शुभारंभ रविवार, 14 दिसंबर 2025 को स्वामीनारायण गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के स्टेडियम में हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में हुआ। कार्यक्रम का आरंभ मंगलाचरण एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया, जिसके पश्चात गणेश वंदना ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।दीप प्रज्वलन का शुभ कार्य परिषद के संपूर्ण मंत्रिमंडल एवं सम्मानित दानदाताओं द्वारा संपन्न किया गया, जिससे समारोह का औपचारिक उद्घाटन हुआ।
राजस्थान परिषद के अध्यक्ष संजय बैद ने अपने प्रभावशाली संबोधन में परिषद के गौरवशाली इतिहास और जनसेवा के कार्यों का उल्लेख करते हुए उपस्थित सभी सदस्यों और अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि परिषद निरंतर समाज सेवा और एकता के मूल्यों को आगे बढ़ा रही है।आरपीसीएल चेयरमैन सूरज चंडालिया ने आयोजन की रूपरेखा और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और विशेष आभार व्यक्त किया। वहीं, आरपीसीएल मेंटर सुनील सुराणा ने टूर्नामेंट से जुड़ी विस्तृत जानकारी समाज के समक्ष रखी। मुख्य प्रायोजक शायर देवी हीरालाल , सुमन हेमंत जी एवं दीक्षा, राजस मालू परिवार का मंच से सम्मान किया गया। इसके बाद मशाल प्रज्वलन कर टूर्नामेंट का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
आरपीसीएल के अब तक के शानदार सफर को एक संक्षिप्त वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से प्रदर्शित किया गया, जिसमें परिषद की उपलब्धियों और पिछले आयोजनों की झलकियां दिखाई दीं। कार्यक्रम में सभी दानदाताओं का भी विशेष सम्मान किया गया।समारोह के प्रमुख आकर्षण रहे — टीम ओनर्स द्वारा अपनी-अपनी टीमों की लॉन्चिंग, लेडीज विंग द्वारा प्रस्तुत आकर्षक फैशन वॉक और सावरी म्यूजिक बैंड द्वारा दी गई शानदार प्रस्तुति, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के सफल संचालन में एम.सी. सुदर्शन चोरड़िया का विशेष योगदान सराहा गया। अंत में परिषद के मंत्री रजत बैद ने सभी अतिथियों, सदस्यों और सहयोगकर्ताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
