सिवाना(बालोतरा) सिवाना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष खीमाराम मेघवाल ने प्रेस नोट जारी कर बताया की 2 अप्रैल 2018 की घटना के संबंध में सीआर नंबर 43/2018 व 44/2018 में पुलिस थाना सिवाना में दर्ज एसटी एससी के लोगों के विरुद्ध दर्ज प्रकरणों को जनहित में न्यायालय सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट सिवाना से वापिस लेने हेतु हरीश चौधरी विधायक बायतु(पूर्व राजस्व मंत्री, गोपाराम मेघवाल(पूर्व मंत्री एससी आयोग, ओमाराम मेघवाल महासचिव पीसीसी एवं पूर्व प्रधान, वालाराम चौधरी पूर्व जिला प्रमुख, मुकनसिंह राजपुरोहित प्रधान सिवाना, पंकज प्रतापसिंह प्रत्याशी, भवरलाल देवासी पूर्व डीवाईएसपी एवं विधान सभा सिवाना के वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी के अथक प्रयोसो से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार द्वारा 5 सितंबर को दोनो प्रकरणों को विड्रो करने का आदेश जारी करवाया। आदेश जारी होने पर सभी ने सरकार का धन्यवाद दिया।

