जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ,उपनिवेशन मंत्री शाले मोहम्मद ने पोकरण क्षेत्र के दौरे के दौरान विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास किया। वहीं जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएॅं सुनी। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने भणियांणा उपखण्ड मुख्यालय पर अम्बेडकर छात्रावास एवं विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं ग्राम पंचायत खुमाणसर पंचायत समिति भनियाणा, राऊप्रावि नाथानियों सुथारों की ढाणी श्यामपुरा के भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, समाजसेवी रणवीरसिंह गोदारा के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
छात्रावास निर्माण से विद्यार्थियों को मिलेगी निःशुल्क आवास सुविधा
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भणियांणा उपखण्ड मुख्यालय पर अम्बेडकर छात्रावास का निर्माण हो जाने से इस क्षेत्र के अनुसूचित जाति, जन जाति के छात्रों को आवास की निःशुल्क सुविधा का लाभ मिलेगा वहीं उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजस्व गांव सोडासर के लिए डामर सड़क निर्माण होने से ग्रामीणों को परिवहन की सुविधा का लाभ मिलेगा वहीं अन्य सड़क का निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी।

क्षेत्र में विकास के नये किर्तिमान स्थापित हुए
उन्होंने कहा कि पोकरण विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किये गये हैं, वहीं हर क्षेत्र में विकास की गति को बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में पोकरण अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा मिला वहीं शिक्षा के क्षेत्र में नये महाविद्यालय खुलने से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा अर्जित करन का सुनहरा अवसर मिला है।
आमजन की सुनी परिवेदनाएंॅ
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्राम पंचायत सरदारसिंह की ढांणी केे विद्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आमजन की धैर्य के साथ जनसुनवाई की एवं परिवेदनाएं प्राप्त कर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को इसके निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन की जनसुनवाई के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की है उससे ग्रामीणजनों की समस्याओं का समाधान तीव्र गति से हो रहा है।
परिजनों को दिया आर्थिक सहायता राशि का चैक
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने इस दौरान प्रेमसिंह पुत्र सवाईसिंह राजमथाई के परिजनों को मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता कौष से सहायता राशि का चैक प्रदान किया। कुछ दिनों पहले बिजली के करन्ट से प्रेमसिंह का निधन हो गया था।
राम रसोड़े का किया अवलोकन
जालोड़ा फांटा पर मनोहर सुथार हेमावास की ओर से रामदेवरा पैदल जाने वाले जातरुओं के लिए चलाए जा रहे राम रसौड़े का भी अवलोकन किया एवं उसके लिए सुथार को साधुवाद भी दिया। उन्होंने यहां रुकने वाले पैदल यात्रियों से भी मुलाकात की एवं उनके सुरक्षित यात्रा की कामना की।