क्षेत्र का विकास कर आमजन को राहत देना प्रथम उद्देश्य: शाले मोहम्मद
पोकरण /जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद गुरुवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पंचायत समिति नाचना के नव सृजित ग्राम पंचायत सेखों का तला एवं तालरिया के पंचायत भवन का लोकार्पण एवं अलीपुरा, गोसरसूलनगर, सोनियानगर, करतारनगर में घर-घर जल कनेक्शन के कार्य का शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नवीन ग्राम पंचायत के गठन से ग्रामीणों को अपने घर के नजदीक राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है। आज पंचायत समिति बनने से विभिन्न प्रकार की सुविधाएं आमजन को मिल रही है वहीं योजनाओं माँ क्रियान्वयन भी ढंग से किया जा रहा है।समिति मुख्यालय पर अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय शुरू करवाया गया हैं, इसके अलावा छात्रावास, कॉलेज, क्षेत्र में सड़को का विस्तार, हर घर जल कनेक्शन, विद्युतिकरण सहित तमाम प्रकार के विकास कार्य करवाकर आमजन को राहत देने का प्रयास किया है।
पंचायत भवन का लोकार्पण एवं पेयजल योजना का शिलान्यास किया : मंत्री शाले मोहम्मद ने पंचायत समिति नाचना के ग्राम पंचायत सेखों का तला एवं तालरिया के भवन का लोकार्पण एवं अलीपुरा, गोसरसूलनगर, सोनियानगर, करतारनगर में घर-घर जल कनेक्शन के कार्य का शिलान्यास किया।इस दौरान कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास कर जनता को राहत देना उनकी प्राथमिकता है। मंत्री ने नाचना में किसानों के धरना स्थल पर पहुंचकर उनकी समस्या सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर त्वरित निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग भी सुने।