आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक सिवाना में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
सिवाना(बालोतरा): सिवाना क्षेत्र में सबसे अच्छा परिणाम देने वाला विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक रामदेव नगर समदड़ी रोड़ सिवाना का प्रतिभा सम्मान समारोह भामाशाह व समाजसेवी गंगासिंह काठाड़ी के मुख्य आतिथ्य व शान्ति देवी गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ ।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती व माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ ।
प्रधानाचार्य अजयसिंह परमार ने अतिथियों का परिचय व साफा पहनाकर स्वागत व बहुमान कराया ।
प्रतिभा सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि गंगासिंह काठाड़ी ने कहा कि विद्यार्थियों को लक्ष्य लेकर परिश्रम करना चाहिए ।उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नही हैं ।परिश्रम से हर कार्य को आसानी से पूर्ण किया जा सकता हैं ।उन्होंने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को इस अवसर पर बधाई व शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता , सरंक्षक व पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जीवराज जी वर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा सकारात्मक रहकर व्यवस्थित दिनचर्या का पालन करते हुए अध्ययन करना चाहिए । कार्यक्रम को अध्यक्ष , समाजसेवी व पर्यावरण प्रेमी शान्ति देवी गोदारा व व्यवस्थापक सतीश कुमार ने भी सम्बोधित किया ।गत वर्ष बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाशाली रहे विद्यार्थी भैया यशपालसिंह , बहिन हिना सोनी , भैया सुधांशू , बहिन सोनू सोनी , बहिन निर्मला , भैया पुराराम , विनोद कुमार , नीरज कुमार , सोनु जीनगर व भैया रोहित कुमार को पुरस्कार देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया ।
श्री मृदुल द्विवेदी स्मृति छात्रवृत्ति योजना में हेमलता स्व.कैलाश द्विवेदी द्वारा कक्षा दशमी मेँ प्रथम रहे भैया यशपालसिंह को प्रमाण पत्र , स्मृति चिन्ह व 1100 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का मंच संचालन आचार्य गोदाराम ने किया ।
इस अवसर पर व्यवस्थापक सतीश कुमार , सह व्यवस्थापक देवाराम चौधरी , सम्पर्क प्रमुख सुरेन्द्र सिंह भायल, सुरेश कुमार जांगिड़ , पूर्व छात्र जितेन्द्र सिंह , अभिभावक रायचन्द , फूलन , महेन्द्र सिंह गुड़ा नाल , चन्दनमल , मूलचन्द , पकंज गहलोत , केशरीमल , रामलाल , राजूसिंह सहित भैया- बहिन उपस्थित रहे ।