गरिमा राजपुरोहित पूर्व प्रधान सिवाना, जिला परिषद सदस्य बाड़मेर एवं सचिव कॉंग्रेस कमेटी जयपुर द्वारा
"योजनावार गहलोत आए सबके द्वार" यात्रा का आगाज़ किया जा रहा हैं। यात्रा सिवाना उपखंड मुख्यालय के डाकबंगले से यात्रा प्रारम्भ की गई है यात्रा में राजस्थान सरकार की जन के कल्याणकारी योजनाओ से रूबरू करवाया जायेगा। यात्रा सिवाना विधानसभा क्षेत्र में करीब 485 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंचे साथ ही प्रतिदिन 30 किमी की पैदल यात्रा तय की जाएगी।
सिवाना(बालोतरा): सिवाना उपखंड मुख्यालय से "योजनावार गहलोत आए सबके द्वार" के नाम से यात्रा को पूर्व प्रधान, सदस्य जिला परिषद बाड़मेर एवं सचिव कॉंग्रेस कमेटी जयपुर गरिमा राजपुरोहित द्वारा की जा रही है यात्रा, यात्रा का आगाज आज उपखंड के डाकबंगले से किया गया। यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों में उत्साह नजर आया, रेली में आए कार्यकर्ताओं के हाथों में गहलोत सरकार की सभी प्रकार की योजनाओं से उलेखित तखतिया हाथों नजर आया।
यात्रा प्रारंभ करने को लेकर गरिमा राजपुरोहित ने बताया कि यात्रा प्रारंभ करने के पीछे हमारा एक ही उद्देश्य है की राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा आम जन हेतु कल्याणकारी योजनाए चला रखी है, उनको आम जन से रूबरू करवाने और इसका लाभ नही मिल रहा है तो उसको जोड़ने के लिए विधान सभा क्षेत्र सिवाना की सभी ग्राम पंचायतों के लिए "योजनावार गहलोत आए सबके द्वार" यात्रा आज सिवाना मुख्यालय से प्रारम्भ कर रही हूं। वही बताया की
करीब 10 प्रकार की महत्वाकांक्षी योजना का आम जन को कितना लाभ मिला और जनता कितनी खुश हैं और जिस किसी को योजना का लाभ नही मिला हैं उससे मिलकर योजना का लाभ दिलाना ही हमारा उद्देश्य रहेगा।
यात्रा को लेकर आज पहले दिन
की यात्रा डाक बंगला सिवाना से प्रारम्भ होकर सिवाना से देवन्दी, अर्जियाणा, लुदराडा और राखी गांव तक जाएगी। सिवाना विधानसभा क्षेत्र में 485 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंचे साथ ही प्रतिदिन 30 किमी की पैदल यात्रा तय की जाएगी।
गरिमा राजपुरोहित ने कांग्रेस के सभी कार्यकताओं को यात्रा में शामिल होकर अधिक से अधिक यात्रा में जुड़ने यात्रा के उद्देश्य को सफल बनाने की बात कही।